scorecardresearch
 

UP: नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर में मानवता को शर्मसार और रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया है. पुलिस ने पीड़िता के बड़े पिता की तहरीर पर आईपीसी कि धारा 376, 504 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटनी सामने आई है. पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला हलिया थाना क्षेत्र के गांव का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तेरसू नावक युवक की पत्नी छोड़ कर चली गई है. इसके बाद से वह अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहता है. शनिवार की रात घर मे पिता और 14 साल की बेटी एक कमरे में सो रहा था. उसकी बेटा और बेटी पास के दूसरे कमरे में सो रहे थे. इस दौरान देर रात पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म  किया.

रोने की आवाज सुन कर पहुंचे लोग 

रात में लड़की के रोने की आवाज सुनकर घर और पड़ोस के लोग कमरे में पहुच गए. इसके बाद पीड़ित लड़की ने अपने साथ हुई घटना के बारे में लोगों को बताया. यह सुनकर परिवार वालों के साथ पड़ोस के लोग सन्न रह गए. इसके बाद पीड़ित लड़की को लेकर उसके बड़े पिता थाने पहुंचे.

पुलिस ने बड़े पिता की तहरीर पर आईपीसी कि धारा 376, 504 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया. वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार हो गया था. 

Advertisement

आरोपी पिता गिरफ्तार

घटना की जांच कर रही पुलिस को दो जनवरी को मुखबिरों से आरोपी पिता तेरसू के बारे में जानकारी मिली. थानाध्यक्ष हलिया संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. इस मामले में क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षांत राज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने घटना के बारे में परिवार वालों से पूछताछ की थी.

(रिपोर्ट- सुरेश कुमार)

Advertisement
Advertisement