उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की का शव खेत में पेड़ से लटका मिला, तो इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने बताया कि बेटी शौच के लिए खेत में गई थी. सुबह देखा कि उसका शव पेड़ से लटका मिला.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नाबालिग लड़की का शव पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला था. परिजनों का कहना घर में बेटी को कभी किसी ने डांट फटकार भी नहीं लगाई. उन्हें नहीं मालूम कि उसने पेड़ से लटककर अपनी जान क्यों दी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नाबालिग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इस मामले पर DSP सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग रोजाना की तरह शौच के लिए खेतों में गई थी. उसने पेड़ से अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग ने फांसी लगाई हो.
पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई करेगी
शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं थे. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है.