scorecardresearch
 

माता-पिता ने तय किया रिश्ता, प्रेमी के साथ गहने और कैश लेकर फरार हुई लड़की

बांदा में एक नाबालिग लड़की अपने पड़ोस में रहने वाले लड़के साथ फरार हो गई. लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया उनकी बेटी घर में रखा कैश और जेवर लेकर भागी है. पड़ोस में रहने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की अपने पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कहीं तय कर दी थी. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. परिजनों का कहना है कि बिजली न होने के चलते परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर सो रहे थे. रात दो बजे नींद खुली तो देखा कि लड़की गायब है. उसे इधर-उधर हर जगह देखा पर कहीं कुछ पता नहीं चल सका. घर में रखे जेवर और कैश भी गायब था. 

Advertisement

परिजनों सुबह इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई और गांव के ही एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी नाबालिग थी. उन्होंने उसका रिश्ता तय कर दिया था. बालिग होते ही उसकी शादी करनी थी. लेकिन उन्हें नहीं मामूल था कि उनकी बेटी ऐसे किसी लड़के साथ घर से भाग जाएगी. 

नाबालिग लड़की पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ भागी

 पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तालाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद लड़की और लड़के के परिवारों में तनाव पैदा हो गया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बेटी घर से कैश और सोने के जेवर लेकर गई है. बताया जा रहा है कि लड़की का गांव के रहने वाले लड़के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को भी थी. जिसके चलते उन्होंने उसका रिश्ता कहीं दूसरी जगह तय कर दिया था. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार लड़की और लड़के की तलाश में जुटी

इस मामले पर थानाध्यक्ष अतर्रा अरविंद सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीण इलाके से एक व्यक्ति शिकायत लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को एक युवक ले गया है. तत्काल केस दर्ज कर टीम लगाई गई है, जल्द ही लड़की को बरामद करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हर हाल में पीड़ित के साथ न्याय किया जाएगा.
 

Advertisement
Advertisement