scorecardresearch
 

मिलने बुलाया, बहलाकर कार में बैठाया और नशा देकर...रामपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप

रामपुर में नाबालिग लड़के के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. यहां के थाना शहजादनगर क्षेत्र के पास एक नाबालिग लड़की एक युवक से मिलने आई थी तभी उस युवक के साथ आए दो और दोस्तों ने बहला फुसलाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया और नशा देकर उसके साथ गैंगरेप किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नाबालिग लड़के के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. यहां के थाना शहजादनगर क्षेत्र के पास एक नाबालिग लड़की एक युवक से मिलने आई थी तभी उस युवक के साथ आए दो और दोस्तों ने बहला फुसलाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया. वे किसी तरह उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप कर फरार हो गए.जैसे ही नाबालिग युवती को होश आया तो जैसे तेसे उसने पूरी आप बीती अपने परिजनों को बताई और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई.

Advertisement

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए जा चुके हैं. साथ ही साथ पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी हो चुका है.अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

 पीड़ित ने बताया, 'मैं रमेश यादव से बात करती थी. उसने एक बार मुझे मुरादाबाद मिलने के लिए बुलाया था थोड़ी देर मिला और बात की और फिर चला गया.फिर उसी भरोसे उसने मुझे रामपुर बुलाया और उसी भरोसे मैं रामपुर के शहजादनगर आ गई.वह गाड़ी लेकर आया था. सफेद कलर की गाड़ी थी उसमें उसके दो दोस्त बैठे हुए थे.'

लड़की ने आगे बताया- 'मैंने उसके दोस्तों को बैठा देख मना कर दिया कि मैं गाड़ी में नहीं बैठूंगी. उसने कहा कोई बात नहीं मेरे दोस्त हैं कुछ नहीं होगा.मैं जब गाड़ी में बैठ गई तो थोड़ी देर वह गाड़ी घूमता रहा और फिर मेरे लिए एक गिलास पानी लेकर आया. जब मैंने पानी पिया तो मैं बेहोश हो गई. जब मुझे होश आया तो मैं एक पुल के नीचे सन्नाटे में थी.मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे. जो थे वह पूरे खून से सने साइड में पड़े हुए थे.मैंने फिर कपड़े पहने और मैं फिर रोने लगी.मेरी मम्मी का फोन आया तो मैंने मम्मी को सारी घटना बताई तो मम्मी बोली कि तुम घर आ जाओ.फिर मैंने मम्मी को पूरी बात बताई और हम फिर शहजाद नगर थाने पर आए हमने रिपोर्ट की, थाने पर मेरे कपड़े भी ले लिए उसके बाद उसकी जांच हुई लेकिन अभी तक उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एफआईआर दर्ज हो गई है. '

Advertisement

इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया,, देखिए इस संबंध में उनकी माता के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.माननीय न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए जा चुके हैं साथ ही साथ पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी हो चुका है.अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए हमारे द्वारा टीम गठित की गई है शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement