उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 20 वर्षीय युवती को उसके घर से अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 17 वर्षीय आरोपी पीड़िता के घर में घुस गया और उसे सोते समय जबरन अपने घर ले गया. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सर्किल ऑफिसर (सीओ) निष्ठा उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़के ने अपनी 20 वर्षीय पड़ोसी युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. 17 वर्षीय आरोपी पीड़िता के घर में उस समय घुस गया जब वह सो रही थी और उसे जबरन अपने घर ले गया.
ये भी पढ़ें- जेल से छूटे देवर ने भाभी से रेप का फिर किया प्रयास, विरोध करने पर जिंदा जलाया
फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद किसी तरह पीड़िता भागने में सफल रही. फिर उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर फरार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा
सर्किल ऑफिसर (सीओ) निष्ठा उपाध्याय ने आगे बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.