scorecardresearch
 

मिर्जापुर: BHU साउथ कैंपस में छात्रों के दो गुटों में झड़प, 2 स्टूडेंट की हालत गंभीर

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद दो हॉस्टल के छात्रों के गुटों में झड़प हो गई. इसमें दो छात्रों को गंभीर चोट आयी है. दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
थाना पहुंचे बीएचयू के स्टूडेंट
थाना पहुंचे बीएचयू के स्टूडेंट

मिर्जापुर (Mirzapur) के बरकछा स्थित BHU के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में  दो हॉस्टलों से जुड़े दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना बुधवार शाम 8 बजे की बतायी जा रही है. जब कॉलेज परिसर में मोटरसाइकिल टकराने के बाद  छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों छात्र गुट वीवोक और बीकॉम के छात्र हैं, जो कॉलेज में ही विंध्याचल हॉस्टल व शिवालिक हॉस्टल में रहते हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद विवाद में बीकॉम के छात्र अमन यादव की वीवोक के छात्रों ने पिटाई कर दी. साथ ही मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये. मारपीट के दौरान दो छात्रों को गंभीर चोट आयी है. इनमें वीवोक के नीतीश पांडेय और मयंक नाम के छात्र शामिल हैं. 

दो छात्रों का ट्रॉमा सेंटर में हो रहा इलाज
दोनों छात्रों को वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है.  वहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद नाराज छात्रों ने कॉलेज के गेट पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझा करधरना को समाप्त करवाया. वहीं देहात कोतवाली थाने  में बीएचयू साउथ कैंपस के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह  का कहना है इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दोनों हॉस्टल की दुश्मनी पुरानी
बीएचयू साउथ कैंपस में स्थित विंध्याचल हॉस्टल व शिवालिक हॉस्टल में रहने वाले वीवोक और बीकॉम के छात्रों की दुश्मनी बहुत पुरानी है. इससे पहले भी कई बार दोनों हॉस्टल के छात्र गुटों के बीच मारपीट हो चुकी है. मगर कॉलेज प्रशासन इसका समाधान निकालने में नाकामयाब रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement