उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पेट्रोल पंप पर पिस्टल दिखा कर बदमाशों ने कैश काउंटर से लाखों रुपये लूट लिए. लूट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.जानकारी के अनुसार घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ के पास स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप की है.
यह भी पढ़ें: UP: लूट, मुठभेड़ और गिरफ्तारी, पुलिस ने फिरोजाबाद में लुटेरे को दबोचा
बताया जाता है कि यहां सुबह 4 बजे के आसपास पेट्रोल पंप पर मोटर साइकिल से पहुंचे बदमाश कैश काउंटर के अंदर घुस गए. इसके बाद नकाबपोश बदमाश पिस्टल लेकर कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारियों को धमकाने लगे. हालांकि, इस दौरान एक कर्मचारी भी वहां पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: UP: 52 कैमरों की मदद से दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर व्यापारी से की थी लूट
बदमाशों ने पिस्टल की दम पर दोनों कर्मचारियों से लॉकर का दरवाजा खुलवाया और उसके अंदर रखे लाखों रुपए नकदी लेकर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पेट्रोल पंप पर आए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar: पेट्रोल पंप में घुसकर कैशियर को लोहे की रॉड से पीटा, लूट लिए 60 हजार रुपये
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.