scorecardresearch
 

'...तो 22 मार्च को आत्मदाह कर लूंगा', मिर्जापुर में SSB जवान के मकान पर पड़ोसी ने किया कब्जा, रोते हुए लगाई न्याय की गुहार

मिर्जापुर में जवान रयूफ अंसारी ने कहा कि हाल ही में मैंने देवरी बाजार में दो विस्वा जमीन खरीदी थी. इस जमीन पर दो कमरे का मकान बनाया था. मकान पर प्लास्टर हो रहा था, तभी ड्यूटी पर वापस चला गया. मकान खाली देख गांव के दबंग संतोष कुमार ने उसपर जबरन कब्जा कर लिया. 

Advertisement
X
एसएसबी जवान रयूफ अंसारी
एसएसबी जवान रयूफ अंसारी

यूपी के मिर्जापुर में एसएसबी के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. जवान का कहना है कि वह पिछले 4 सालों से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. असम में तैनात इस जवान का नाम रयूफ अंसारी है. 

Advertisement

बकौल रयूफ अंसारी- हाल ही में मैंने देवरी बाजार में दो विस्वा जमीन खरीदी थी. जमीन पर दो कमरे का मकान बनाया था. मकान पर प्लास्टर हो रहा था, तभी ड्यूटी पर वापस चला गया. मकान खाली देख गांव के दबंग संतोष कुमार ने उसपर जबरन कब्जा कर लिया. 

अब इस कब्जे को छुड़ाने के लिए जवान रयूफ अंसारी पिछले 4 सालों से परेशान है. वह थाने और अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा है. जवान का कहना है कि इस कब्जे को छुड़ाने और जमीन की रजिस्ट्री में वह अब तक 15 लाख से अधिक रुपये खर्च कर चुका है. मगर अभी तक कब्जा मुक्त नहीं हुआ है.

जब रो पड़ा एसएसबी जवान रयूफ अंसारी

रयूफ अंसारी बीते दिनों मिर्जापुर एसपी ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. इस बीच अंसारी ने रोते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वह 22 मार्च के दिन डीएम ऑफिस पहुंच कर आत्मदाह कर लेंगे. जवान का रोते हुए वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement

रोते हुए जवान रयूफ अंसारी ने कहा कि वह देश की सुरक्षा में असम में तैनात है. उसका परिवार मिर्जापुर में अकेला रहता है. उसकी गैरमौजूदगी में उसके परिवार परिवार और उसे परेशान किया जा रहा है. कहीं से इंसाफ नहीं नील रहा है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement