scorecardresearch
 

बिजनौर: स्कूल जा रही छात्रा से मनचले ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपी ने दी देख लेने की धमकी

बिजनौर से एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो गांव के इंटर कॉलेज में पढ़ती है, सुबह 7 बजे जब वह घर से स्कूल जा रही थी. तभी रास्त में अदनाम पुत्र फियाजुद्दीन (कल्लू) ने गलत नीयत से उसका हाथ पकड़कर खींचा. इस तरह की हरकत वो कई बार कर चुका है.

Advertisement
X
स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ (प्रतीकात्मक फोटो)
स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि जब उसने मनचले से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाश ने उसके साथ मारपीट की.

Advertisement

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो गांव के इंटर कॉलेज में पढ़ती है, सुबह 7 बजे जब वह घर से स्कूल जा रही थी. तभी रास्त में दनाम पुत्र फियाजुद्दीन (कल्लू) ने गलत नीयत से उसका हाथ पकड़कर खींचा. इस तरह की हरकत वो कई बार कर चुका है.

स्कूली छात्रा के साथ मनचले ने की छेड़छाड़

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी ने जैसे ही शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. साथ ही उसने परिवार को देख लेने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 213/24 धारा 74/78/115 (2)/351 (2) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो अधिनियम बनाम अदनान उपरोक्त पंजीकृत किया. साथ ही अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है. 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन

Advertisement

छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी काफी समय से उसे तंग कर रहा है. वो कई बार इसका विरोध कर चुकी थी. लेकिन वो बीच सड़क उसका हाथ पकड़ने लगा तो उसने परिजनों से घटना के बारे में बताया. इसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement