यूपी के गाजियाबाद में हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. दो नकाबपोश बदमाशों ने पिज्जा शॉप में घुसकर सरेशाम लूटपाट की. पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें एक बदमाश हेलमेट लगाए हुए है, जबकि दूसरा मुंह पर गमछा बांधे हुए है. बदमाश के हाथ में असलहा देखकर शॉप पर बैठे कस्टमर भी सहम जाते हैं.
पूरा मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के इंदिरापुरी इलाके स्थित एक पिज्जा शॉप का है, जहां कल देर शाम (8 मार्च) बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दोनों बदमाश स्कूटी से शॉप के बाहर पहुंचे थे. पहचान छिपाने के लिए एक ने हेलमेट पहन रखा था. उसके हाथ में असलहा भी था. वहीं, दूसरे ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था. वह लोगों को धमका रहा था.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दोनों बदमाश दुकान के अंदर बेखौफ होकर लूटपाट कर रहे हैं. पिज्जा की दुकान में उन्होंने लोगो को हथियार के दम पर बंधक बना लिया. फिर दुकानदार समेत कस्टमर का भी कैश छीन लिया. एक बदमाश लोगों को धमका रहा है, वहीं दूसरा असलहा लेकर दुकानदार के गल्ले से कैश आदि लूट रहा है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसी के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं. अधिकारियों ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
वहीं, पीड़ित दुकानदार ने कहा कि पता नहीं कौन लोग थे. उनका चेहरा ढका हुआ था. घुसते ही असलहा सटा दिया और लूटपाट करने लगे. डर के मारे कोई विरोध नहीं कर सका. सीसीटीवी में सब रिकॉर्ड है. घटना के बाद इलाके के लोगों और व्यापारियों में डर और दहशत का माहौल है.