अलीगढ़ में 18 फरवरी से लापता पुलिस कांस्टेबल अमित कुमार की लाश बुधवार रात शहर के बाहरी इलाके में एक नाले से बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक शव नाले में पड़ा है. मौके पर पहुंचकर शव की पहचान पुलिस कांस्टेबल अमित कुमार के रूप में हुई, जो 38वीं बटालियन पीएसी में तैनात थे.
अमित कुमार अपने गांव से ड्यूटी पर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में लापता हो गए. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने जब CCTV फुटेज खंगाला, तो उसमें अमित कुमार दो लोगों के साथ बस से उतरते और शराब की दुकान पर जाते दिखे.
नाले में पड़ी मिली पुलिस कांस्टेबल की लाश
वहां तीनों ने शराब पी और फिर आरोपियों ने अमित कुमार को नाले में धक्का दे दिया, जिससे वह डूब गए. इसके बाद आरोपियों ने उनका सामान लूटकर भाग गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वो न्याय की गुहार लगा रहे हैं.