UP News: बरेली के जोगी नवादा इलाके में रहने वाला सोनू का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. सोनू को गायब हुए 26 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. सोनू की मां माया देवी ने बताया कि उनके बेटे की शादी 4 नवंबर को हुई थी और 27 नवंबर को बहू को विदा कराकर लाना था, लेकिन उससे पहले 25 तारीख को ही वह किडनैप हो गया.
सोनू के परिजनों का आरोप है कि बहू के प्रेमी ने उनके बेटे को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन उनके बेटे का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है.
परिजनों का कहना है कि पुलिस बार-बार एक ही बात कहती है कि ढूंढ रहे हैं, जल्द ही पता लगा लेंगे. पुलिस के ढुलमुल रवैये से परेशान सोनू के परिजनों ने थाना बारादरी का घेराव कर सड़क को जाम कर दिया था. पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. लेकिन एक बार फिर गुरुवार को सोनू के परिजनों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर हंगामा और नारेबाजी की.
इस पर एडीएम सिटी आरडी पांडे ने पुलिस इंस्पेक्टर को बुलकर मामले की पूरी जानकारी ली और जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का निर्देश दिया. साथ ही परिजनों को भी भरोसा दिलाया.
पुलिस ने किडनैप का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनू की हर तरफ तलाश की जा रही है.