भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एक दिन पहले ही दिल्ली में संपन्न हुई है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 के आम चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति साफ की तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं को जीत के लिए मंत्र दिया और अति आत्मविश्वास से बचने की नसीहत भी.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद अब बीजेपी मंथन के बाद निकले निष्कर्ष और प्रधानमंत्री, जेपी नड्डा के रोडमैप को धरातल पर उतारने की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी इसकी शुरुआत लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से करने जा रही है. अब यूपी बीजेपी ने 22 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है.
जानकारी के मुताबिक यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रस्तावित है. प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक के लिए पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है. यूपी बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर के जिन नेताओं को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए निमंत्रण भेजा है, उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं.
बताया जाता है कि यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के मिशन 2024 को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकले नतीजों, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा-निर्देशों को लागू करने के बारे में भी चर्चा होनी है. यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों को निचले स्तर तक लागू करने को लेकर भी चर्चा होगी.
प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिला-मंडल स्तर पर फोकस
यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए निर्णय को धरातल पर उतारने के लिए भी पार्टी ने व्यापक प्लान तैयार किया है. प्रदेश कार्यसमिति के बाद बीजेपी की जिला कार्यसमितियों की बैठक होगी. जिला कार्यसमितियों की बैठक के लिए पार्टी ने 5 फरवरी की तारीख तय की है. इसके बाद बीजेपी की मंडल समितियों की बैठक होगी.
यूपी बीजेपी ने 12 फरवरी तक मंडल समितियों की बैठक कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन को लेकर चर्चा के साथ ही राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों से जुड़े प्रस्ताव पारित करने की योजना है. गौरतलब है कि दिल्ली में संपन्न हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अति आत्मविश्वास से बचने की नसीहत देते हुए कार्यकर्ताओं से हर एक मतदाता तक पहुंचने का आह्वान किया था.