scorecardresearch
 

'हम तो बॉडी शेमिंग जानें न...सिर्फ दाढ़ी वाली शेविंग जानें' सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहने वाली भाभी की सफाई

Mithilesh Bhati Interview: पाकिस्तानी सीमा हैदर के प्रेमी सचिन मीणा को 'झींगुर-सा' और 'लप्पू-सा' कहने के बाद सुर्खियों में आई रबूपुरा गांव की ही मिथिलेश भाटी पर लीगल एक्शन की तैयारी है. सीमा-सचिन के वकील ने मिथिलेश भाटी पर बॉडी शेमिंग के आरोप लगाए हैं. अब इसी मामले में सामने आई खुद मिथिलेश ने अपनी सफाई दी है...

Advertisement
X
मिथिलेश भाटी ने सीमा-सचिन को लेकर खुलकर बात की.
मिथिलेश भाटी ने सीमा-सचिन को लेकर खुलकर बात की.

UP News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन-सीमा (Seema-Sachin) के अलावा एक और महिला यानी मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati) भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी है. रबूपुरा गांव की ही रहने वाली मिथलेश सचिन को 'झींगुर-सा' और 'लप्पू-सा' कहने  के बाद सुर्खियों में आई थीं और रातो-रात इंटरनेट की सनसनी बनकर उभरीं. मिथलेश भाटी का दिया हुआ बयान इतना वायरल हुआ कि इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर-फेसबुक तक उनके मीम्स, रील्स, मिमिक्री के वीडियोज जमकर रोस्ट किए जा रहे हैं.

Advertisement

मिथिलेश भाटी ने UPTak से खास बातचीत में सचिन को लप्पू-सा और झींगुर-सा कहने पर जवाब दिया. साथ ही सीमा हैदर के द्वारा भारत का तिरंगा झंडा लहराने और हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद वाले नारों पर भी बात की. 

वहीं, वकील एपी सिंह की तरफ से लीगल एक्शन लेने वाली बात पर मिथिलेश ने सफाई दी कि, ''मैंने किसी की बॉडी शेमिंग शुरू नहीं की. लोग मुझे भी लप्पी बोल रहे हैं. इसमें कोई अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही बोल देती हूं. मेरे मुंह में जो आया था, मैंने वही बोल दिया.'' 

मिथिलेश ने आगे कहा, मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया है. गांव की भाषा में यह रोजमर्रा की बोली का ही एक हिस्सा है. गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं. तो उन्होंने भी सचिन को किसी तरीके से अपमानित नहीं किया है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाई हुई महिला मिथिलेश ने कहा, ''अब कुछ लोग सोशल मीडिया पर मुझे ही लप्पी कह रहे हैं तो मुझे तो बुरा नहीं लगता.  मैं किसी से कोई शिकायत करने नहीं जा रही.'' देखें पूरा इंटरव्यू:-


ये भी पढ़ें:- जैसा देश, वैसी देशभक्ति... अंजू ने मनाया 14 अगस्त तो सीमा हैदर ने लहराया तिरंगा

वहीं, जब पूछा गया कि पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत की देशभक्ति के रंग में लगी हुई है और उसने अपने घर पर तिरंगा भी लगाया हुआ है, तो मिथिलेश ने कहा, ''सीमा पाकिस्तान में पली-बढ़ी है. उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ है. पाकिस्तान उसका देश है. जब वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रही है, तो उस पर कैसे विश्वास किया जा सकता है. जो अपने देश की नहीं हो सकी, वह यहां की कैसे होगी? और आप देखेंगे कि सचिन से ज्यादा नजदीक वकील एपी सिंह ही नजर आए और आपने देखा होगा कि एपी सिंह ने सीमा हैदर का हाथ भी थामा हुआ था. मिथिलेश भाटी ने इस बार सीमा को बंदरिया भी कह दिया. 

ये भी पढ़ें:- सीमा-सचिन की Love Story पर बनेगी फिल्म, नाम होगा कराची-टु-नोएडा

उधर, फिल्म निर्माता-निर्देशक अमित जानी की आने वाली फिल्म 'कराची-टु-नोएडा' में सीमा हैदर को रॉ (RAW) एजेंट का किरदार देने वाली बात पर मिथिलेश भाटी ने कहा, अमित जानी को केवल सीमा हैदर ही मिली थी एक्टिंग करवाने के लिए? क्या भारत के लड़के लड़कियां खत्म हो गए थे? जो उसको अप्रोच किया जा रहा है. जब इंटरनेट सनसनी बनी रबूपुरा की महिला से पूछा गया कि सीमा हैदर बोल रही है कि उसको नहीं पता कि कौन-सी मूवी बन रही है और ना ही उस तक कोई बात पहुंची है, तो इस पर मिथिलेश बोली कि सीमा हैदर को तब नहीं पता चला था जब अमित जानी उसका इंटरव्यू लेने घर आए थे. अगर दम है तो सीमा-सचिन एक बार केवल 2 दिन के लिए पाकिस्तान जाकर दिखाएं. तब पता चलेगा कि प्यार क्या होता है. 

Advertisement

साथ ही मिथिलेश भाटी ने कहा कि सचिन मीणा के छोटे भाई अपनी भाभी सीमा हैदर को 'कतई जहर' बोलकर पुकारते नजर आए थे. सचिन तो बहुत शरीफ है और वह खाली मोहरा है, अब पता नहीं सीमा कहां जाकर रुकेगी. 

ये भी पढ़ें:- 'पाव भर का सचिन, पांच किलो की सीमा...', लप्पू और झींगुर बोलकर वायरल हुई भाभी का नया डायलॉग

 

Advertisement
Advertisement