scorecardresearch
 

बड़ी प्लानिंग कर रही थी अब्बास अंसारी की पत्नी, पति संग जेल में तीन-चार घंटे रुकने की वजह आई सामने

चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत को पुलिस ने जेल के ही दूसरे कमरे से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जेलर और जेलकर्मियों की मदद से निकहत रोज जेल में तीन से चार घंटे अपने पति के साथ बिताती थी और इस दौरान साजिश रच रही थी.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उनकी पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थी और वहां तीन से चार घंटे अपने पति के साथ बिताती थी. जेल में अचानक पड़े डीएम और एसपी के छापे में वो जेल के एक कमरे में पकड़ी गयी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि अब्बास अंसारी मुख्तार अंसारी के बेटे हैं. 

Advertisement

इस मामले में जेलर समेत जेल के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में अब्बास की गिरफ्तारी हुई थी. 

बताया जा रहा है कि निकहत के जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में वो पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 3-4 घंटे बिताती थी, इस दौरान अब्बास अंसारी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता था. इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है. इस बात का जिक्र दर्ज किए गए एफआईआर में भी है.

इतना ही नहीं जेलकर्मी ने पुलिस को ये भी बताया कि जो भी लोग अब्बास अंसारी की बात को मानने को तैयार नहीं थे उनकी हत्या की भी योजना बनाई जा रही थी जिसके लिए वो अपने गुर्गों से भी बात करता था.     एफआईआर

Advertisement

पति को भगाने की हो रही थी प्लानिंग

इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक निकहत अंसारी अपने ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर पति अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की भी प्लानिंग कर रही थी. पुलिस ने निकहत के ड्राइवर नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस एएसआई श्याम देव सिंह के मुताबिक, बांदा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक है और चित्रकूट जेल में बंद है.

मुखबिर ने सूचना दी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती है. 

बिना किसी रोक टोक के पति से मिलती थी निकहत

FIR के अनुसार, निकहत बानो को अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कोई पर्ची और रोक-टोक की जरूरत नहीं रहती. जबकि अब्बास के खिलाफ अनेक गंभीर प्रकृति के मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं.

अब्बास चित्रकूट जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को डराता धमकाता है और पैसे की भी मांग करता है. गुर्गे लोगों से रुपये वसूल कर अब्बास तक पहुंचाते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement