scorecardresearch
 

यूपी के मंत्री और विधायक आज करेंगे रामलला के दर्शन, लक्जरी रोडवेज बसों से पहुंचेंगे अयोध्या

विधायकों के अयोध्या में दर्शन करके वापस लखनऊ लौटने तक संबंधित जिलों के पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर विधायकों को ले जाने वाली रोडवेज बसों में साफ-सफाई और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
X
रामलला
रामलला

उत्तर प्रदेश के सभी विधायक अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. राज्य सरकार की ओर से उन्हें रोडवेज की प्रीमियम बसों से दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा. योगी सरकार ने यूपी परिवहन निगम के एमडी को बसों की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इस दौरान विधायकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. लखनऊ से लेकर अयोध्या तक के रूट में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. संबंधित थानों की जिम्मेदारी विधायकों की बसों को अपने क्षेत्र से सेफ पास देने की होगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर यातायात की निगरानी करेगी, ​की कहीं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. 

Advertisement

विधायकों की बसों को पुलिस एस्कॉर्ट करेगी. विधायकों के अयोध्या में दर्शन करके वापस लखनऊ लौटने तक संबंधित जिलों के पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में बताया था कि सदन के सभी सदस्य 11 फरवरी को भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. स्पीकर सतीश महाना ने मुख्यमंत्री का निमंत्रण सभी सदस्यों तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, विधानसभा सत्र में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

बसों में साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम

विधानभवन के गेट नंबर 1 और 3 पर बसें खड़ी रहेंगी और सुबह सवा आठ बजे विधायकों को लेकर अयोध्या रवाना होंगी. यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर विधायकों को ले जाने वाली रोडवेज बसों में साफ-सफाई और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. सभी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर नेम प्लेट के साथ यूपी रोडवेज की वर्दी पहने रहेंगे. सभी बसों में पर्दे और अग्निशमन यंत्र लगे हैं. प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड किट भी उपलब्ध रहेंगी. विधायक रामधुन सुनते हुए लखनऊ से अयोध्या की यात्रा करेंगे. 

यह भी पढ़ें: 'भगवान राम का व्यापार कर रही BJP...' कांग्रेस सांसद ने कहा- बिना कलश की गई प्राण प्रतिष्ठा

Advertisement

हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी

विधायकों को लेकर बसें 11 फरवरी को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से 11:00 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद वह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के लिए रवाना होंगे. सुबह 11:30 बजे दर्शन की योजना है. मुख्यमंत्री योगी, उनके सभी मंत्री और विधायक राम मंदिर परिसर में करीब 3 घंटे रहेंगे. इसके बाद सभी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

​अयोध्या पहुंचने पर सभी विधायकों को वीआईपी गेट से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर ले जाया जाएगा. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी. सभी विधायक रामलला की दोपहर की आरती में शामिल होंगे. सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए अयोध्या पुलिस के अलावा राज्य के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: 'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की इज्जत करता हूं...', केंद्र सरकार पर असदुद्दीन ओवैसी का तीखा हमला

बता दें कि 22 जनवरी 2024 को भव्य कार्यक्रम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान थे. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का कठिन अनुष्ठान किया था. 24 जनवरी से आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति मिली. इसके बाद से देश और दुनिया के लाखों राम भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement