scorecardresearch
 

'मोदी जी ऐसे आतंकवादियों को छोड़ा न जाए और...', जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में घायलों के बेटे की गुहार

रविवार शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. इस हमले में गोंड़ा के रहने वाले गुप्ता परिवार के 8 लोग घायल हो गए. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, घायलों के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
एक ही परिवार के 8 लोग घायल.
एक ही परिवार के 8 लोग घायल.

उत्तर प्रदेश के गोंड़ा से वैष्णो देवी दर्शन करने गए गुप्ता परिवार के 8 लोग आतंकवादी घटना में घायल हो गए. सूचना मिलने पर परिजन बेचैन हैं. घायल राजेश गुप्ता के बेटे राहुल गुप्ता ने बताया कि हमारे पापा, मम्मी बिट्टन गुप्ता, मामा देवी प्रसाद गुप्ता, मामी नीलम गुप्ता, उनके दो बच्चे, मामा के भाई दिनेश गुप्ता और मामा के दोस्त राजेश गुप्ता मिलाकर 8 लोग 4 जून को ट्रेन से मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गए थे.

Advertisement

मामा ने फोन करके बताया कि दर्शन करने के बाद सब वापस बस से आ रहे थे. इस दौरान शाम रियासी जिले के पास आतंकवादी हमला हुआ. जिसमें ड्राइवर को गोली लग गई. इससे बस खाई में गिर गई और दुर्घटना हो गई. इस हादसे में हमारे माता-पिता और रिश्तेदार सभी लोग घायल हैं. किसी के पैर में, तो किसी के सिर में चोट लगी है. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा की 2 महिलाओं समेत तीन घायल, घटना में 10 श्रद्धालुओं की हुई है मौत

'मोदी जी से रिक्वेस्ट, ऐसे आतंकवादियों को छोडा ना जाए'

मेरे बड़े भाई और एक दूसरे मामा आज शाम को जम्मू ट्रेन से जाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी जी से मेरी रिक्वेस्ट है कि ऐसे आतंकवादियों को छोडा ना जाए. उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाए. सरकार उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. जिससे आने वाले समय में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो और ऐसी आतंकवादी घटना न हो.

Advertisement

'घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत और 33 श्रद्धालु घायल'

दरअसल, रविवार शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. बस चालक गोली लगने से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पास की खाई में जा गिरी. इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 33 श्रद्धालु घायल हैं.इस घटना को 6 से 7 आतंकवादियों ने अंजाम दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement