scorecardresearch
 

एक बार फिर सारस से मिलने पहुंचा आरिफ, रोके जाने पर शेयर किया ये VIDEO

सारस पक्षी और आरिफ की दोस्ती लंबे समय से सुर्खियों में है. बुधवार को आरिफ चेहरे पर रुमाल बांधकर सारस से मिलने पहुंचा. मगर, इस बार जू-प्रशासन पहले से चौकन्ना था. जू के अधिकारियों ने आरिफ को पहचानते ही उसे बाड़े के पास जाने से मना कर दिया.

Advertisement
X
आरिफ को नहीं मिली सारस से मिलने की इजाजत.
आरिफ को नहीं मिली सारस से मिलने की इजाजत.

यूपी में सारस पक्षी और आरिफ की दोस्ती लंबे समय से सुर्खियों में है. इस समय सारस कानपुर चिड़ियाघर में है. बीते दिनों चेहरे पर रुमाल बांधकर पहचान छुपाते हुए आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने चिड़ियाघर पहुंचा था. उसे देखते ही सारस ने पहचान लिया था. इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. 

Advertisement

एक बार फिर बुधवार को आरिफ ठीक उसी ढंग से चेहरे पर रुमाल बांधकर सारस से मिलने पहुंचा. मगर, इस बार जू-प्रशासन पहले से चौकन्ना था. जू के अधिकारियों ने आरिफ को पहचानते ही उसे बाड़े के पास जाने से मना कर दिया.

सारस की सेहत को लेकर कई सवाल उठाए थे

दरअसल, पिछली बार आरिफ ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, उसमें उसने सारस की सेहत को लेकर कई सवाल उठाए थे. साथ ही उसे आजाद करने की बात भी कही थी. वीडियो वायरल होते ही अधिकारी हरकत में आए और स्पष्टीकरण भी दिया था.

सारस से मिलने आता रहूंगा- आरिफ

आरिफ का कहना है कि बुधवार को जब वो चिड़ियाघर पहुंचा तो गेट पर ही कर्मचारियों ने पहचान लिया. इसके बाद देखते-देखते करीब 10 कर्मचारी और अधिकारी आ गए. आरिफ ने आरोप लगाया कि जो जगह आम लोगों के लिए सामान्य रूप से संचालित थी, वहीं उसे ही वहां जाने से रोका गया. आरिफ ने कहा कि वो आगे भी सारस से मिलने आता रहेगा.

Advertisement

देखिए वीडियो...

'कोर्ट में सारस से मिलने की अर्जी लगाऊंगा'

एक वीडियो जारी कर आरिफ ने कहा कि इस मामले को लेकर वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा. वो सारस से मिलने की अर्जी लगाएगा. साथ ही कहा कि कोर्ट में सारस को आजाद करने की अर्जी भी लगाई जा सकती है. इस मामले में जू-डायरेक्टर कृष्ण कुमार सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. कहा कि उनको इस मामले में कुछ भी नहीं पता है.

 

Advertisement
Advertisement