
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति की मारपीट से तंग आकर एक मुस्लिम महिला ने हिंदू शख्स से मंदिर में शादी रचा ली. महिला का नाम मोहसिना है और वो चार बच्चों की मां है. मोहसिना ने अपना नाम मोनिका रख लिया है. उसने सुसराल पक्ष और मायके पक्ष से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला के पहले पति ने उसे ले जाने का प्रयास किया लेकिन वह दूसरे पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी है .
दरअसल, मुजफ्फरनगर निवासी मोहसिना का निकाह करीब 11 साल पहले आसिफ से हुआ था. महिला के चार बच्चे भी हैं. आरोप है कि रविवार को मोहसिना के साथ पति आसिफ ने मारपीट की जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई. पति आसिफ को थाने ले गई और शांति भंग में चालान कर दिया गया. लेकिन जब आसिफ छूट कर घर पहुंचा तो मोहसिना लापता थी.
आरोप है कि दूध का काम करने वाला संजय गुर्जर मोहसिना को बहला फुसला कर ले गया. लेकिन जब संजय के साथ मोहसिना की शादी की तस्वीरें सामने आईं तो हकीकत सबके सामने आई. अब मोहसिना के घरवाले संजय गुर्जर पर आरोप लगा रहे हैं जबकि मोहसिना संजय के साथ ही रहना चाहती है. उसका कहना है वो अपनी मर्जी से संजय के साथ गई है. क्योंकि, पति उसके साथ नशे में मारपीट करता था.
मोहसिना ने बताया कि वो बालिग है और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकती है. मोहसिना ने ये भी बताया कि उसने संजय से मंदिर में जा कर शादी भी कर ली है और वो ना तो मायके जाना चाहती है और ना ही अपनी ससुराल जाना चाहती है. साथ ही मायके और ससुराल पक्ष के लोगों से अपने और संजय की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.
वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी मवाना ने बताया कि पिछले दिनों महिला ने अपने पति के खिलाफ 112 नंबर पर कॉल कर मारपीट की सूचना दी थी. जिसके बाद पति को हिरासत में लिया गया और उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया था. सोमवार को मोहसिना ने संजय के संग मर्जी से जाने की बात कही. फिलहाल, जांच-पड़ताल की जा रही है.