उत्तर प्रदेश के बांदा से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बहू ने अपने मामा ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला के आरोप के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पीड़िता ने बताया कि इस घटना की जानकारी उसने अपने पति को दी थी. मगर, परिवार की इज्जत की खातिर उन्होंने मामले को शांत करा दिया.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पति की प्राइवेट नौकरी के चलते दोनों मामा के यहां रहने लगे थे. मामा का चाल चलन ठीक नहीं लगा, तो वह दूसरी जगह किराए के मकान में जाकर रहने लगे. 26 सितंबर 2022 को वह घर पर अकेली थी.
तभी रिश्ते में लगने वाले ममिया ससुर घर आए और अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते चले गए.
पति ने नहीं करने दी थी शिकायत
जब उसने इस घटना का जिक्र अपने पति से किया, तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार पति से इसकी शिकायत दर्ज कराने को कहा. मगर, पति ने एक न सुनी. पति ने कहा ऐसा करने से परिवार की बदनामी होगी.
पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
इस घटना के 4 माह बाद जब वह घर मायके आई, तो उसने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले पर SHO अतर्रा अनूप कुमार दुबे ने बताया कि महिला ने मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली है. उसने अपने ममिया ससुर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है. विवेचना की जा रही है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.