कानपुर में एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद हॉस्टल अन्य छात्राओं ने मनचलों की इन हरकतों का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया. यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पास हुई. छात्राओं का कहना है कि पहले उन्होंने लड़कों को समझाने की कोशिश की लेकिन शोहदे अश्लील कमेंट्स के साथ शारीरिक छेड़छाड़ भी करने लगे. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो बदमाश वहां से भाग निकले और उन्हें धमकी देते हुए कहा कि देख लेंगे.
छात्राओं और हॉस्टल की प्रबंधक ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नया शिवली रोड पर ग्रामीण कौशल प्रशिक्षण केंद्र हैं, उसी होस्टल में करीब 70 छात्राएं रहती हैं. सोमवार शाम दो छात्राएं पास की दुकान से सामान लेने गईं थी. यहीं नशे में धुत बदमाशों ने छात्राओं पर गंदे कमेंट्स करना शुरू कर दिया. छात्राओं ने पहले इसे इग्नोर किया पर बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. आरोपियों ने छात्राओं के विरोध करने पर उन पर पानी से भरी बोततल फेंककर मारीं. इसके बाद छात्राओं ने हॉस्टल की वॉर्डन और पुलिस को सूचना दी.
हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़
जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर थाने में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्राओं की भीड़ देख पुलिस के भी हाथ फूल गए तुरंत ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की और अभियुक्त को हिरासत में लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर दो बदमाशों को पकड़ा
इस मामले पर एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है एक प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएं हॉस्टल में रहती हैं. वहीं पड़ोस में रहने वाले लड़कों ने उनसे अश्लील कमेंट किए थे. थाने में आकर छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई और इस पर कार्रवाई की जा रही है. आगे ऐसी घटनाओं न होने का आश्वासन छात्राओं को दिया है.