उत्तर प्रदेश के हरदोई में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. समय रहते मां ने देख लिया और दुपट्टा काटकर उसे नीचे उतारा. लड़की को तुरंत ही मेडिकल कॉलेज लेकर गए. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए लड़की को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. यह मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र का है.
घटना के समय उसकी मां घर में मौजूद थी. मां ने जब बेटी को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो कमरे में पहुंची और शोर मचाया. परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे. सभी ने किशोरी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.
छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने फांसी लगाने का किया प्रयास
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को पिहानी कस्बे में गणेश महोत्सव के विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. जहां नाबालिग भी गई हुई थी, इस दौरान इलाके के रहने वाले एक युवक ने उसके के साथ छेड़खानी की. मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीट दिया और उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अफजल का धारा 151 के तहत चालान किया था. उसे तहसील शाहाबाद में एसडीएम कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था.
आरोपी ने रिवॉल्वर छीन कर फरार होने की कोशिश करी
रास्ते में थाना मझिला बॉर्डर पर अहेमी गांव के निकट जानवरों का झुंड सामने आ गया. पुलिस की गाड़ी रुकते ही अफजल ने मुख्य आरक्षी की सरकारी रिवॉल्वर छीनी और गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में अफजल दाहिने पैर में पुलिस की गोली और वो घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ शक्ति कार्रवाई की जाएगी.