scorecardresearch
 

बंदर फेंक गया जहर की पुड़िया, गली में खेल रहे बच्चों ने चूरन समझकर चाटा, एक की मौत

Budaun News: बंदर के हाथ कहीं से जहरीले पदार्थ की पुड़िया लग गई थी. उसने घर के बाहर इस पुड़िया को लाकर डाल दिया था, जहां तीनों बच्चे खेल रहे थे. उन बच्चों ने उसे चूरन समझकर चाट लिया.

Advertisement
X
बंदर ने फेंका था विषाक्त पदार्थ (सांकेतिक फोटो)
बंदर ने फेंका था विषाक्त पदार्थ (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां बंदर द्वारा फेंके गए विषाक्त पदार्थ को खाने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन का है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बंदर ने कहीं से लाकर विषाक्त पदार्थ की पुड़िया फेंक दी थी. जिसे तीन बच्चों ने चूरन समझकर खा लिया. खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई. घरवाले उनको लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाकी दो की हालत नाजुक है. घटना बीते शनिवार की है. 
 
एक मासूम की मौत, दो का चल रहा इलाज 

तीन बच्चों में दो बच्चे सगे भाई हैं. एक भाई ने बंदर द्वारा फेंकी गई पुड़िया को चूरन समझकर खा लिया था. जिसके बाद अस्पताल में उस मासूम की मौत हो गई. बाकी के दो बच्चे बिसौली अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. 

मासूम की मौत के बाद घर में कोहराम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बगरैन गांव निवासी गुड्डू अली के दो छोटे बेटे आतिफ अली (2) और राहत अली (4) अपने पड़ोस की तहसीम की बेटी मन्नत (5) के साथ खेल रहे थे. तभी बच्चों के सामने एक बंदर ने कहीं से लाकर विषाक्त पदार्थ की पुड़िया डाल दी. जिसे बच्चों ने चूरन समझकर चाट लिया. 

Advertisement

कुछ देर बाद तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. उनके मुंह से झाग भी आने लगा. जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल भागे. अस्पताल में डॉक्टर ने आतिफ को मृत घोषित कर दिया. जबकि, राहत की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मन्नत की हालत में सुधार हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement