scorecardresearch
 

कमरे में हैवान, चकनाचूर खोपड़ी और पांच लाशें... मेरठ की सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री बेपर्दा, परिवार के तबाह होने की खौफनाक कहानी!

बीते 9 जनवरी की रात मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक घर के अंदर खौफनाक कांड हुआ. यहां परिवार के पांच लोग मारे गए थे, और पूरा मोहल्ला इस हत्याकांड को लेकर सदमे में था. जांच में पता चला कि यह हत्या एक संपत्ति और उधारी के विवाद की वजह से की गई थी. यह कहानी एक ऐसे परिवार के तबाह होने की है, जहां पैसों की खातिर इंसानियत को ताक पर रख दिया गया.

Advertisement
X
घटना को लेकर जांच करने पहुंची पुलिस.
घटना को लेकर जांच करने पहुंची पुलिस.

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में बीते 9 जनवरी को एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नईम की मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई. वहीं दूसरा आरोपी सलमान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को रुपयों और संपत्ति के विवाद में अंजाम दिया गया. नईम ने जो हैवानियत की, वो दिल दहला देने वाली है.

Advertisement

दरअसल, 9 जनवरी को मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन कॉलोनी में एक परिवार के पांच लोगों के शव मिले थे, जिनमें मोईन, उसकी पत्नी आसमा और तीन बेटियां शामिल थीं, जिनकी उम्र 9 साल, 4 साल और 1 साल थी. बच्चियों के शव बेड बॉक्स में मिले थे. इन सभी का कत्ल बेरहमी से किया गया था. चार लोगों के सिर पर चोट मारकर हत्या की गई थी, वहीं एक बच्ची की गला दबाकर हत्या हुई थी. इस मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया गया था. पूछताछ में सलमान नाम का आरोपी भी सामने आया था.

पुलिस का कहना है कि नईम नाम के आरोपी ने 5 से 6 लाख रुपये उधार दिए थे. जब पैसे मांगे तो वापस नहीं मिले. मृतक अपना मकान भी बनवा रहा था. एक प्लॉट भी खरीद लिया था. इसी से नाराज होकर आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही सौतेले भाई मोईन के परिवार को खत्म करने और उसकी प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश रची थी.

Advertisement
हत्याकांड का आरोपी नईम. (File)
हत्याकांड का आरोपी नईम. (File)

अब पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी नईम को पुलिस की गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं दूसरा आरोपी जो कि नईम का दत्तक पुत्र है, वह घायल हो गया है, पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. तीसरा आरोपी नईम का भाई है, उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है. मुठभेड़ के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी.

इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो पुलिस को हत्याकांड के दिन मिला था. इस वीडियो में दोनों आरोपी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी आधार पर पुलिस का शक बढ़ गया था. जब पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो यह आरोपी मोबाइल बंद कर कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया था. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमें लगाई थीं.

यह भी पढ़ें: बेड बॉक्स में 3 बेटियों की लाशें, मृत मां-बाप के बंधे-हाथ पांव, बाहर ताला... मेरठ में 5 कत्ल का राज क्या है?

मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नामजद आरोपी नईम किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इलाके में आया है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर की जैकेट में गोली लगी. जवाबी कार्रवाई में नईम को गोली लगी, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. नईम पर 50 हजार का इनाम घोषित था. उस पर पहले भी हत्या के दो मामले दर्ज थे. मेरठ में वारदात को अंजाम देने के बाद नईम कई शहरों में रहा. वह नाम और भेष बदल लेता था. पुलिस ने दूसरे आरोपी सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया, उस पर भी 50 हजार का इनाम था.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी 15 साल से साथ रह रहे थे. सलमान नईम का दस्तक पुत्र बताया जा रहा है. घायल आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नईम ने अपने सौतेले भाई मोइन को 5 से 6 लाख रुपये कुछ वर्ष पहले उधार दिए थे.

सीसीटीवी में दिखे थे आरोपी.
सीसीटीवी में दिखे थे आरोपी.

 कोविड के बाद नईम का कारोबार कम हो गया था, उसको घाटा हुआ. वह अपने पैसे वापस मांग रहा था. मोइन ने उसे पैसे वापस नहीं दिए थे. कुछ समय पहले नईम जब मालेगांव में था, तो उसे पता चला कि मोइन ने रुड़की से मेरठ में शिफ्ट कर लिया है. यहां मकान भी बनाया है और एक प्लॉट भी खरीदा है. इस पर नईम को काफी गुस्सा आया कि उसके उधार के पैसे न देकर मोईन घर बना रहा है.

इसी के बाद सलमान के साथ साजिश रची और 15 - 20 दिन पहले यहां आया था. यहां साजिश रची कि मोइन को रास्ते से हटा दिया जाए और पूरा परिवार खत्म कर उसकी संपत्ति हड़प ली जाए. इसने मोइन से अच्छे संबंध बनाए और उसके घर आना जाना शुरू किया. घटना वाले दिन 8 जनवरी की रात सलमान और नईम दोनों मोइन के घर गए. वहां खाना खाया और वहीं सो गए. इसी दौरान नईम ने रॉड से मोइन के सिर पर वार किया.

Advertisement

बंद कमरा, चकनाचूर खोपड़ी और पांच लाशें... मेरठ की मर्डर मिस्ट्री बेपर्दा, परिवार के तबाह होने की खौफनाक कहानी!

सलमान ने महिला पर वार किया. कई प्रहार किए गए, जिससे खोपड़ी चकनाचूर हो गई. दो बच्चे थे, उनके भी सिर पर वार करके हत्या की गई. एक बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद 4 शव बेड में छिपा दिए और 1 शव चादर में लपेटकर रख दिया. फिर सुबह का इंतजार करने लगे. सुबह 5 बजे कमरा छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. आरोपियों ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में फरारी काटी थी, बाद में नईम के कहने पर दोनों वापस आए, यहां प्रॉपर्टी के कुछ पेपर और पैसे का मामला था, जिसको लेकर यहां आए थे. 

आरोपी नईम शातिर किस्म का अपराधी था. दिल्ली में भी हत्या कर चुका था, फिर वहां से फरार हो गया था. महाराष्ट्र में हत्या की, वहां से भी फरार हो गया, इसके बाद मेरठ में घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा अन्य केस भी दर्ज थे. नईम के भाई तस्लीम की भी संलिप्तता सामने आई है. इसको लेकर जांच की जा रही है.

घायल आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब मेरठ में घटना को अंजाम देकर फरार हुआ तो अजमेर गया था, वहां हेयर कट कराया, बाल कलर करा लिए और कपड़े का स्टाइल बदल दिया. शर्ट और जींस पहनने लगा. वहां दाढ़ी भी छोटी करवा ली थी. भेषभूषा बदली, ताकि कोई पहचान न सके. जहां पर भी रहा, वहां नाम बदल लेता था. इसने कई अलग-अलग महिलाओं से शादी भी की है. सीसीटीवी देखे, उसमें स्पष्ट हो गया कि इन दोनों ने ही घटना की है. ये पहले दिल्ली गए, फिर अजमेर गए, फिर महाराष्ट्र पहुंचे. नईम 8 हत्याएं कर चुका था. पुलिस इसको लेकर और भी जानकारी कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement