scorecardresearch
 

'आज तुम्हें एक अच्छा तोहफा देंगे...' बोलकर महिला वकील पर किया एसिड अटैक, फरार हुए आरोपी

यूपी के मुरादाबाद में महिला वकील पर दो युवकों ने एसिड अटैक किया है. घटना जिले की ठाकुरद्वारा तहसील की कोर्ट परिसर में हुआ. वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement
X
मुरादाबाद कोर्ट में एसिड अटैक (सांकेतिक तस्वीर)
मुरादाबाद कोर्ट में एसिड अटैक (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला वकील पर दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में दो युवकों ने एसिड से अटैक कर दिया. जिसमें महिला जख्मी हो गईं. पीड़िता को फिर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, घटना जिले के ठाकुरद्वारा तहसील की कोर्ट परिसर में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे की है. पीड़िता वकील शशिबाला ने अपने शिकायत में बताया कि कोर्ट परिसर के गेट के पास उनके किरायेदार ने उन्हें छोड़ा. फिर अचानक से दो युवक सचिन कुमार और नितिन कुमार आए और फिर उनपर देशी कट्टा तान दिया और कहा- "आज तुम्हें एक अच्छा तोहफा देंगे". जब शोर मचाना शुरू किया तो ज्वलनशील पदार्थ फेंककर फरार हो गए.  

इस हमले में वकील शशिबाला के कपड़े और शरीर के कुछ हिस्से जल गए. पुलिस ने बताया है कि दोनों युवक उत्तराखंड के रहने वाले हैं. शशिबाला दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही केस लड़ रहीं हैं, जिनमें छेड़छाड़ और दहेज उत्पीड़न के मामले शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: पहले चाकू से गोदा और फिर एसिड अटैक, सनकी प्रेमी ने लड़की से लिया खौफनाक बदला

Advertisement

इस मामले की अधिवक्ताओं ने निंदा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. अधिवक्ताओं में घटना को लेकर भारी आक्रोश है.

पुलिस ने पूरे मामले पर क्या है?

पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124(1) और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने कहा है कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी कहीं और नजर आ रहे हैं. यह मामला एसिड अटैक का नहीं. बल्कि किसी ज्वलनशील पदार्थ का मामला है. हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: कोटा में शख्स ने पूर्व पत्नी पर किया एसिड अटैक, महिला टीचर बुरी तरह झुलसी

Live TV

Advertisement
Advertisement