scorecardresearch
 

मुरादाबाद में सड़क पार कर रहे तेंदुए से जा भिड़ा बाइक सवार, दोनों की मौत

मुरादाबाद में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर एक तेंदुए की भी डेड बॉडी मिली है. उसके मुंह से खून निकल रहा था.

Advertisement
X
मुरादाबाद में तेंदुए और बाइक में भिड़ंत
मुरादाबाद में तेंदुए और बाइक में भिड़ंत

यूपी के मुरादाबाद में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर एक तेंदुए की भी डेड बॉडी मिली है. उसके मुंह से खून निकल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि बाइक और तेंदुए की टक्कर में दोनों की जान गई है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

पूरा मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है, जहां गुरुवार रात लिंक रोड पर एक बाइक सवार युवक की डेडबॉडी मिली है. बाइक सवार युवक जब वहां से गुजर रहा था तभी रोड क्रॉस करते वक्त बाइक से तेंदुए की भिड़ंत हो गई थी. हादसे के बाद बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. 

युवक की लाश से कुछ दूरी पर तेंदुए की डेड बॉडी भी पड़ी मिली है. तेंदुए का मुंह खून में सना था. माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से तेंदुआ भी जख्मी हुआ और बाद में उसने दम तोड़ दिया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

मुरादबाद मंडल के फ़ॉरेस्ट कंजरवेटर रमेश चंद्र ने बताया हमें रात में सूचना मिली थी कि एक तेंदुए की सड़क क्रॉस करते वक्त ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बाइक से टक्कर हुई है. जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के असल वजह सामने आएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement