scorecardresearch
 

Video: गली में काटी जा रही थी भैंस... तभी हुआ कुछ ऐसा कि जान बचाकर भागे लोग

जैसे ही भैंस ने छुरा देखा तो वह बिदक गई. भैंस को संकरी गली में लाया गया था. उसके गले में बड़ी सी रस्सी भी बंधी हुई थी. मगर, भैंस ने लोगों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और गली में उत्पात मचाना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
कुर्बानी के लिए लाई गई भैंस ने मचाया उत्पात (screen shot).
कुर्बानी के लिए लाई गई भैंस ने मचाया उत्पात (screen shot).

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ईद-उल-आधा यानी बकरा ईद के तीसरे दिन कुर्बानी के लिए लाई गई भैंस ने जमकर उत्पात मचाया. भैंस को काटने की तैयारी हो रही थी. उसे एक बंद गली में लाया गया था. जैसे ही भैंस ने कसाई के हाथ में छुरा देता तो वह छटपटाने लगी. 

Advertisement

भैंस ने गली में भागना शुरू कर दिया. वह अपनी जान बचाना चाहती थी. भैंस को उग्र होता देखा उसे काटने आए लोगों के हाथ-पैर फूल गए. भैंस ने उनपर हमला करना चाहा. गली में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़े. कई घंटों तक भैंस ने उत्पता मचाया.

इस दौरान वह घायल हो गई. भैंस के घायल हो जाने और कुर्बानी का समय बीत जाने के कारण उसकी कुर्बानी नहीं दी गई. अब भैंस के मचाए उत्पात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

दरअसल, 1 जून को मुगलपुरा क्षेत्र के लाल स्कूल इलाके में बकरा ईद के तीसरे और आखिरी दिन कुर्बानी के लिए भैंस को लाया गया था. उसे काटने की तैयारी चल रही थी, कसाई अपने हाथ तेज धार छुरा लेकर भैंस काटने पहुंचा था. 

Advertisement

भैंस ने जमकर मचाया उत्पात

जैसे ही भैंस ने छुरा देखा तो वह बिदक गई. भैंस को संकरी गली में लाया गया था. उसके गले में बड़ी सी रस्सी भी बंधी हुई थी. मगर, भैंस ने लोगों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और गली में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. 

भैंस को एक स्कूटी से बांधा गया था. फिर क्या था भैंस ने स्कूटी को घसीटना शुरू कर दिया. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भैंस के आगे किसी की न चली. पूरी गली में शोर मच गया. लोग अपने घरों की छत पर आकर भैंस का उत्पात देखने लगे. 

देखें वीडियो...

नहीं की गई भैंस की कुर्बानी

लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई उसे पकड़ नहीं पाया. थोड़ी देर बाद भैस गली से निकल कर बाहर सड़क पर आ गई. कई घंटों की मेहनत के बाद कड़ी मशक्कत से भैंस को काबू में लाया गया. पूरे घटनाक्रम में भैंस घायल हो गई थी और कुर्बानी के लिए निर्धारित समय भी बीत गया था. ऐसे में उसकी कुर्बानी रोक दी गई. 

देखें वीडियो...

 

कसाई हुआ घायल, स्कूटी हुई कबाड़

इस वाक्ये में जो कसाई भैंस को काटने के लिए आया हुआ था वह घायल हो गया है. वहीं, जिस स्कूटी से भैंस को बांधा गया वह कबाड़ में बदल गई. क्योंकि भैंस ने बदहवास भागी जा रही थी. ऐसे में स्कूटी कई घंटों तक जमीन से घिसटती रही. नतीजतन स्कूटी पूरी तरह से टूट-फूट गई.

Advertisement

देखें वीडियो...



पहले भी वायरल हुआ था एक और वीडियो

बता दें कि, इससे पहले भी मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में 28 जून का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक अन्य भैंसे को कुर्बानी के लिए लाया जा रहा था, लेकिन ट्रक से कूदकर उसने भी उत्पात मचा दिया था. इसमें कई लोग चोटिल हुए थे. काफी दूर भागने के बाद उस भैंसे को भी पकड़ा गया था.

 

Advertisement
Advertisement