उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति चौकी के पास गौकशी के आरोप में पकड़े गए शाहेदीन की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना सोमवार तड़के 3:30 बजे हुई है, जहां भीड़ ने शाहेदीन को लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीट दिया था. जिससे वह बेहोश हो गया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
आरोप है कि रविवार देर रात मंडी समिति परिसर में कुछ लोग छुट्टा जानवरों को अंधेरे में ले कर गौकशी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान भीड़ ने हमला बोल दिया. हालांकि, 2 आरोपी मौके से फरार हो गए. जबकि शाहेदीन को पकड़ लिया गया. शाहेदीन गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा का रहने वाला था और उस पर पूर्व में भी गौकशी के मुकदमे दर्ज थे.
मौके पर मौजूद रोहन सक्सेना अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत का कहना है कि जानकारी मिली कि मंडी समिति में एक व्यक्ति द्वारा गाय को काटा गया है. जिसको लेकर एक तहरीर दिलवाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़: गौकशी की घटनाओं को लेकर विरोध में उतरे हिंदू संगठन, जाम किया हाइवे, थाना प्रभारी निलंबित
एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया सुबह में मंडी समिति क्षेत्र में गौ वंशीय पशु की गला काट दी गई थी. कुछ लोग वहां देखे गए थे. हालांकि, 2 आरोपी मौके से फरार हो गए. जबकि एक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
शाहेदीन के भाई ने पुलिस में शिकायत की है, जिसमें उसने कहा है उसके भाई के साथ सोमवार को मंडी समिति परिसर में कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसमें वो घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शाहेदीन किसी जमाने में बॉडी बिल्डर था. उसे बॉडी बिल्डिंग का शौक था. उसने कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया था. इसी दौरान उसे सप्लिमेंट लेने की लत लग गई. इसी लत ने उसे बीमार बना दिया. सस्ते और गलत सप्लिमेंट खाने की वजह से वह बीमार भी रहने लगा था. पिछले दो साल से उसके पास कोई कामधंधा नहीं था.