उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना इलाके में रहने वाले साहूकार सुबोध वर्मा ने पत्नी वंदना वर्मा के पैर में गोली मार दी. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दोनों के बीच बेटी की स्कूल की फीस को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद आक्रोशित होकर साहूकार सुबोध वर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी पर तीन राउंड फायर कर दिए और गोली पत्नी के पैर में जाकर लगी.
घटना की शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. साथ ही आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन भी कर दिया गया है. फिलहाल घायल महिला अब खतरे से बाहर है. घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में हरि विला गली नंबर दो होली का मैदान की है. यहां रहने वाले सुबोध वर्मा एक साहूकार हैं. जबकि पत्नी वंदना वर्मा केपीएस स्कूल में टीचर हैं.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में लड़की को गोद में बैठाकर युवक ने चलाई बाइक, पुलिस ने ट्रेस कर लिया एक्शन
दंपति के दो बच्चे हैं. बेटा अविरल वर्मा जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. जबकि बेटी वान्या वर्मा मुरादाबाद में ही स्टडी कर रही है. बेटे अविरल ने बताया उनके पिता ने उनकी मां को गोली मार दी है. वह जयपुर में थे, जब उनकी मां का कॉल आया. अविरल ने बताया कि उसकी छोटी बहन के सामने ये पूरी घटना हुई.
एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया मझोला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने टीचर पत्नी पर गोली चलाई है. गोली पत्नी के पैर में लगी है. जिसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है.पत्नी की हालत इस वक्त खतरे से बाहर है. पूरे मामले में पति पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.