scorecardresearch
 

मुरादाबाद में तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा, पुलिस का दावा- मकान को लेकर था विवाद, दोनों पक्षों पर एक्शन

यूपी के मुरादाबाद में गोदान में तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने का आरोप है. वहीं इस मामले में पुलिस का दावा है कि मकान को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने चेतावनी दी है कि धार्मिक मामले में हस्तपेक्ष करने का किसी को अधिकार नहीं है.

Advertisement
X
मुरादाबाद में तरावीह की नमाज पढ़ने पर हंगामा
मुरादाबाद में तरावीह की नमाज पढ़ने पर हंगामा

यूपी के मुरादाबाद में तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद का मामला गरमा गया है. इस मामले में कथित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने का आरोप है. मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों पर मुचलके की कार्रवाई की है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि ये पूरा मामला मकान को लेकर विवाद से जुड़ा है. पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि धार्मिक मामले में हस्तपेक्ष करने का किसी को अधिकार नहीं है. अगर कोई माहौल खराब करेगा तो सख्त कार्रवाई करेंगे. मामला कटघर थाना इलाके के लाजपतनगर चौकी का है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात कुछ लोग एक गोदाम के बाहर पहुंचे और वहां तरावीह की नमाज पढ़ने की नई परंपरा डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे थे. सूचना मिलते ही कटघर के सीओ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस बल ने स्थिति को संभाला. इस घटना की शुरुआती जांच के बाद एसएसपी ने बताया कि जिस तरीके से आरोप लगाए गए थे, वो जांच में निराधार पाए गए हैं. जानकारी मिली है कि जमीनी विवाद के चलते हंगामा किया गया था.

फाइल फोटो

दोनों पक्षों में मकान को लेकर कुछ विवाद है. इससे पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. अब लोगों ने तरावीह का मुद्दा बनाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है. एसएसपी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को किसी के धर्म के मामले में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. यदि कोई व्यक्ति अपने घर में पूजा-पाठ करता है या नमाज पढ़ता है या तरावीह की नमाज पढ़ता है तो किसी दूसरे पक्ष को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अगर कोई भी गलत हरकत करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

फाइल फोटो

'दोनों पक्षों को मुचलका में पाबंद किया' 

आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता रोहन सक्सेना ने तरावीह पढ़ने का विरोध किया था. उसे 20 लाख रुपए के मुचलके से पाबंद किया है. वहीं, दूसरे पक्ष को 5-5 लाख रुपए के मुचलके में पाबंद किया है. एसएसपी मीणा का कहना था कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लेंगे. वर्तमान में त्योहार चल रहे हैं. रमजान का महीना चल रहा है और नवरात्रि चल रहा है. त्योहार को शांतिपूर्ण मनाएं.  

फाइल फोटो

'सीओ समेत मौके पर भेजा गया था पुलिसबल' 

उन्होंने कहा- पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के अंदर कुछ लोगों ने बाहरियों को बुलाया है और तरावीह पढ़ाई जा रही है. चूंकि रमजान का महीना चल रहा है. एसएसपी ने मौके पर क्षेत्राधिकारी को भेजा और जांच के निर्देश दिए. बाद में पुलिस ने एसएसपी को शुरुआती रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि एक घर को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर लोगों ने मुद्दा बनाया है. दोनों पक्षों पर पाबंदी की कार्रवाई की गई है. एक पक्ष के एक व्यक्ति को 20 लाख रुपए के मुचलके में पाबंद किया गया है. दूसरे पक्ष को भी पाबंद किया गया है. 

फाइल फोटो

'किसी को धार्मिक मामले में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं' 

Advertisement

इस घटना को लेकर मुरादाबाद पुलिस की तरफ से ट्वीट कर जानकारी भी दी गई है. पुलिस ने लिखा- थाना कटघर इलाके में तारावीह पढ़ने की सूचना के संबंध में सीओ ने जांच की, जिसमें इस तरह का कोई प्रकरण नहीं पाया गया है. दोनों पक्षों के बीच मकान को लेकर कुछ विवाद है. इस संबंध में दोनों पक्षों के विरुद्ध पाबंदी कार्रवाई की गई. किसी को भी किसी के धार्मिक मामले में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. यदि कोई इस तरह का कृत्य करता है तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी नमाज पढ़ने से नहीं रोका गया है. 

'पुलिस की मौजूदगी में पूरी कराई गई तरावीह' 

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में मुरादाबाद पुलिस ने कहा था- थाना कटघर के लाजपत नगर चौकी स्थित जाकिर आयरन स्टोर के मालिक जाकिर हुसैन द्वारा अपने गोदाम में 25 मार्च को 25-30 लोगों के साथ नमाज के तीसरे रोज तरावीह पढ़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. हिंदू बहुल /मिश्रित आबादी के इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस टीमें पहुंचीं और पुलिस की मौजूदगी में तरावीह पूर्ण कराकर आगे से इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से परंपरागत रीति रिवाज से पहले से चिह्नित धार्मिक स्थलों में करने अथवा व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने घरों में करने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement