उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के भगतपुर इलाके में नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप और बर्बरता के मामले में पुलिस ने नामजद किए गए दो और आरोपियों आरिफ और राशिद को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मुख्य आरोपी सलमान पहले ही किया जा चुका था. चौथे आरोपी जुबैर की तलाश जारी की जा रही है.
बता दें कि ये मामला एक दिन पहले ही सामने आया है. पुलिस को शिकायत मिली कि नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप और दरिंदगी की गई है. मालूम हुआ कि 4 युवकों ने इस 14 साल की लड़की का अपहरण कर पूरे 2 माह तक उसके साथ गैंगरेप किया. इसी के साथ उन्होंने लड़की के हाथ पर बने ॐ के चिह्न को मिटाने के लिए उस पर एसिड डाल दिया. पीड़िता जब खाने को कुछ मांगती थी तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाते थे.
लड़की के साथ यह दरिंदगी करीब 2 महीने तक होती रही. भगतपुर थाने में पीड़िता की चाची ने इस मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को की धारा 5, 6 एवं एससी /एसटी एक्ट में कार्रवाई की. पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को जल्द ही पकड़ भी लिया जबकि दो आरोपियों को आज पकड़ा गया है.
पीड़िता की चाची ने बताया कि 2 जनवरी को लड़की के लापता होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हमने 3 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं लगी. इसके बाद सीधे 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची. उसकी हालत बहुत खराब थी. शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता के हाथ पर ॐ का टैटू था, जिसे तेजाब डालकर आरोपियों ने मिटा दिया. वह उसके चेहरे पर भी तेजाब डालने की धमकी देते थे. लगातार पिछले दो महीने से पीड़िता के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपियों ने उसे भोजपुर में छोड़ दिया था, साथ ही धमकी दी थी कि अगर घर पर बताया तो तुझे और तेरी चाची को उठा लेंगे.