scorecardresearch
 

UP: घर के बाहर से मासूम को किया किडनैप, मांगे 40 लाख, फिर बच्चे तक ऐसे पहुंची पुलिस

मुरादाबाद में दो कार सवार बदमाशों ने एक बच्चे का अपहरण कर लिया. फिर उसके पिता को फोन करके 40 लाख की फिरौती मांगी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

Advertisement
X
एसएसपी के साथ वैदिक.
एसएसपी के साथ वैदिक.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार शाम को 6:30 बजे घर के बाहर साइकिल चला रहे कक्षा दो के छात्र का कार सवारों ने अपहरण कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच बच्चे के पिता के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके फिरौती मांगी गई.

Advertisement

उधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. रात भर सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद पुलिस को किडनैपर्स की लोकेशन पता लग गई. पुलिस किडनैपर्स तक पहुंची. फिर उनके साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने किडनैपर्स के पैर पर गोली चला दी जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद बच्चे को बरामद कर उसे परिवार को सौंप दिया गया.

मामला मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार कॉलोनी का है. शनिवार शाम वैदिक नामक बच्चा घर के बाहर साइकिल चला रहा था. अचानक सफेद रंग की वैगनआर कार बच्चे के पास आकर रुकी. उन्होंने बच्चे को जबरदस्ती कार में बैठा लिया. इसके बाद उसके पिता को फोन करके 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

बच्चे के पिता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी. किडनैपर्स के फोन नंबर से उनकी लोकेशन ट्रेस की गई. साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. रविवार सुबह पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ निकाला. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे. पुलिस भी उनके पीछे भागी.

Advertisement

इस दौरान किडनैपर्स ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में किडनैपर्स के पैरों पर गोली चला दी. गोली लगने से आरोपी वहीं गिर पड़े. पुलिस ने घायल किडनैपर्स को अस्पताल पहुंचा. उनके बच्चे के बारे में पता लगाया. फिर बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया.

साथ ही एसएसपी हेमराज मीणा ने बच्चे के साथ फ्रेंडशिप डे भी सेलिब्रेट किया. परिजन बच्चे को वापस पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. उधर, एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि ये लोग पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement