scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स, लड़की के पिता ने देखा तो रॉड से पीट पीटकर ले ली जान

मुरादाबाद में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को प्रेमिका के पिता ने इतना मारा कि उसकी मौत ही हो गई. इसके साथ ही युवती के परिजनों ने उसे भी लाठियों से पीटा. युवती हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स, लड़की के पिता ने देखा तो रॉड से पीट पीटकर ले ली जान (ai image)
गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स, लड़की के पिता ने देखा तो रॉड से पीट पीटकर ले ली जान (ai image)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को प्रेमिका के पिता ने इतना मारा कि उसकी मौत ही हो गई. इसके साथ ही युवती के परिजनों ने उसे भी लाठियों से पीटा. युवती हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

पूरा घटनाक्रम मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के दौलावाला गांव का बताया गया है. यहां रविवार शाम रोहित गांव मे सबके साथ फुटबॉल खेल रहा था तभी किसी बात को लेकर उसका अपनी प्रेमिका के पिता जसवंत के साथ विवाद हो गया. तब आसपास के लोगों ने बात कराकर मामला शांत करावाया.

फिर घर पहुंचने के बाद जैसे ही रोहित खाना खाने बैठा तो उसे प्रेमिका का फोन आया. वह उससे मिलने उसके घर चला गया . तभी प्रेमिका के पिता ने दोनों को बात चीत करते हुए देख लिया. इससे लड़की का पिता ऐसा बौखलाया कि गाड़ी के शॉकर मे लगने वाली लोहे की रॉड को उठाकर रोहित को मारना शुरू कर दिया. फिर उसने उसी रॉड से अपनी बेटी पर भी हमला कर दिया.

युवक और युवती दोनों ही घर ने बाहर घायल हालत में पड़े थे. लोग युवक को तुरंत अस्पताल लेकर भागे लेकिन उसकी रास्ते मे मौत हो गई जबकी घायल प्रेमिका को जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी हालत गंभीर देखकर उसको मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामले मे जसवंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मृतक के भाई ने बताया कि रोहित का बीपीएससी का रिजल्ट आया था और वह एक नंबर से रह गया था. टेंशन में वह घर आया था. वह जैसे ही खाना खाने बैठा भी किसी का कॉल आया तो वह जसवंत सिंह के घर के पास पहुंच गया. उसने मेरे भाई को मार दिया. मौके पर पहुंचे रोहित के घरवाले उसको अस्पताल लेकर जा रहे थे जहाँ रास्ते मे उसकी मौत हो गई.लड़की की हालत गंभीर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement