उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी नगर पंचायत अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नगर पंचायत के कर्मचारी बुलडोजर से सब्जी विक्रेता की दुकान को हटाते दिख रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है.
शुक्रवार को मुरादाबाद की कुन्दरकी नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण हटाने एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर पहुंची और बुलडोजर से दुकान हटा दी. इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. दरअसल, तीन दिन पहले नगर पंचायत के आधा दर्जन से ज्यादा सभासदों ने नगर के अतिक्रमण को लेकर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की थी.
सभासदों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों ने बुलडोजर से अतिक्रमण करने वालों की दुकानें तोड़ दीं. इस दौरान नगर पंचायत की टीम मुख्य चौराहे से बाजार में पहुंची तो वहां एक सब्जी विक्रेता की फड़ लगी थी.
यह भी पढ़ें: Indore: अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर, बेघर 12 परिवारों ने किया चक्का जाम
सब्जी विक्रेता का राकेश सैनी का कहना है कि उसने नगर पंचायत के कर्मचारियों से काफी मिन्नतें कीं, लेकिन वे नहीं माने और दुकान गिरा दी गई. सब्जी विक्रेता का कहना है कि उसका हजारों का नुकसान हो गया है, उसका घर इसी दुकान से चलता था. सब्जी विक्रेता ने नगर पंचायत के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कार्रवाई को लेकर क्या बोले अधिकारी?
अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि सब्जी विक्रेता लंबे समय से वहां फड़ लगा रहा था. कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह दुकान नहीं हटा रहा था. शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और सब्जी विक्रेता की फड़ सब्जियों सहित गिरा दी.
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि किसी का कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. अतिक्रमण को लेकर आगे भी ऐसा अभियान चलाया जाएगा. बरसात के मद्देनजर नालों की सफाई कराई जा रही है, जिसके चलते अतिक्रमण हटवाया गया है. बोर्ड की बैठक में भी अतिक्रमण का प्रस्ताव पास किया गया है, उसी को लेकर पूरे कुंदरकी में कार्रवाई की गई है.