scorecardresearch
 

यूपी: प्रिंसिपल की पिटाई से कक्षा 3 की छात्रा की आंख की रोशनी गई, परिजनों का आरोप, DM से की शिकायत

मुरादाबाद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां आरोप है कि प्रिंसिपल की पिटाई से तीसरी कक्षा की छात्रा की आंख की रोशनी चली गई. छात्रा के परिजनों ने इस बाबत जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो क्रेडिट- मेटा एआई
सांकेतिक फोटो क्रेडिट- मेटा एआई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां आरोप है कि प्रिंसिपल की पिटाई से तीसरी कक्षा की छात्रा की आंख की रोशनी चली गई. छात्रा के परिजनों ने इस बाबत जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों की मांग है कि महिला प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाए साथ ही छात्रा का इलाज करवाया जाए. 

Advertisement

पीड़ित छात्रा की मां ज्योति कश्यप ने मुरादाबाद जिलाधिकारी को एक एप्लीकेशन दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल की पिटाई से उनकी बेटी की बाईं आंख की रोशनी चली गई. ज्योति ने डीएम ऑफिस पहुंचकर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और बेटी के इलाज के लिए मदद मांगी है. 

ज्योति कश्यप के मुताबिक, उनकी 8 साल की बेटी मुरादाबाद जिले के एक प्राथमिक स्कूल में पढ़ती है. करीब एक महीना पहले स्कूल की प्रिंसिपल ने किसी बात की लेकर बेटी को बेरहमी से पीटा था. जिसके चलते बेटी की आंख की रोशनी चली गई है. ऐसे में जिलाधिकारी अनुज सिंह को एप्लिकेशन देकर एम्स में इलाज के लिए मदद मांगी है और प्रिंसिपल पर एक्शन लेने की मांग की है. 

प्रिंसिपल के खिलाफ जांच शुरू

इस पूरे मामले में मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें एक छात्रा की टीचर के द्वारा पिटाई के चलते आंख की रोशनी जाने की बात कही गई है. फिलहाल, खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Advertisement

डॉक्टर ने कही ये बात

मामले में डॉक्टर पीके पांडे ने बताया कि हमारे पास एक पेशेंट आई थी, हमने उन्हें यही बताया था कि इसको चोट लगी है और कॉर्निया में अल्सर है. इसका अल्ट्रासाउंड कराए जिसके बाद ही पता लग पाएगा की क्या इंजरी है. इसमें ऐसा होता है कि अगर आंख का पर्दा काम कर रहा है तो रोशनी आ जाती है और पर्दा डैमेज होता है तो एम्स में इसका ऑपरेशन होगा. यह रेटिना पर निर्भर करता है कि वो कैसा फंक्शन कर रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement