scorecardresearch
 

रेहान से तलाक लेकर धर्म बदला, फिर अजय से की शादी... दो महीने बाद पंखे से लटकी मिली सना से सोनम बनी लड़की

Moradabad News: घर वालों ने 22 साल की उम्र में सना की शादी रेहान से करवा दी. पति मारता-पीटता था. इसी बीच ससुराल के पास ही एक अन्य युवक अजय के साथ उसका अफेयर चल पड़ा. दो साल बाद उसने पति रेहान से तलाक लिया और धर्म बदलकर अजय से शादी कर ली. लेकिन दूसरी शादी को अभी पोने दो महीने ही हुए थे कि सना की लाश पंखे से लटकी मिली.

Advertisement
X
सना ने अजय से की थी दूसरी शादी.
सना ने अजय से की थी दूसरी शादी.

तारीख 9 अगस्त 2022... जगह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुगलपुरा का गोकुलदास मोहल्ला. यहां रहने वाली सन्नो बेगम को पुलिस का फोन आया. फोन पर बताया गया कि आपकी बेटी सना उर्फ सोनम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. फोन रखते ही सन्नो बेगम फूट-फूट कर रोने लगीं. फिर तुरंत अपने बेटे उस्मान को लेकर हरथला पहुंचीं, जहां सना उर्फ सोनम का ससुराल था.

Advertisement

घर में पुलिस आई हुई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा था. तभी सन्नो ने कहा कि मेरी बेटी ने खुदकुशी नहीं की. उसकी हत्या की गई है. सना के भाई उस्मान ने भी पुलिस से यही कहा. दोनों मां बेटे का आरोप था कि सना ने जिस शख्स से शादी की थी, उसी ने उसकी हत्या की है.

वहीं, सना उर्फ सोनम के पति अजय दिवाकर का कहना था कि ये आरोप गलत हैं. उसने बताया कि यह घर उसकी बुआ का है. पौने दो महीने पहले की उसने सना से शादी की थी. जिसके बाद से दोनों अजय की बुआ के यहीं रह रहे थे. अजय ने कहा, ''मैं तो पिछले ही दिन अपने घर गया हुआ था. मैं वापस आया तो पता चला कि सना ने दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली है.''

Advertisement

पुलिस अब असमंजस में थी कि किसकी बात पर यकीन किया जाए और किसकी नहीं. पुलिस को इंतजार था तो बस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का.  लेकिन उससे पहले सना से संबंधित सभी लोगों से पूछताछ की जानी थी. पुलिस ने सना की मां सन्नो बेगम से पूछताछ की तो पता चला यह सना की दूसरी शादी थी.

रेहान से हुई थी पहली शादी
सन्नो बेगम ने बताया कि साल 2020 में उन्होंने अपनी 22 वर्षीय बेटी सना की शादी बारसी नगर निवासी सैय्यद रेहान के साथ की थी. रेहान और सना को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शुरुआती दिन तो अच्छे रहे. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से रेहान ने उसे तंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान पड़ोस में ही हाथी वाले मंदिर के पास रहने वाला अजय दिवाकर उसके संपर्क में आ गया.

अजय दिवाकर ने सना को प्रेमजाल में फंसा लिया. फिर जून 2022 में सना ने रेहान से तलाक ले लिया और अपने घर आकर रहने लगी. फिर मायके से मौका पाकर सना अजय दिवाकर से साथ चली गयी. 18 मई को सना ने पहले अपना धर्म बदला. नाम रखा सोनम. फिर अजय दिवाकर से शादी कर ली.

अजय करता था दहेज की डिमांड
शादी के बाद अजय दिवाकर उसे साथ लेकर हरथला में अपनी बुआ के घर में रहने लगा. लेकिन जिस अजय के लिए उसने अपने घर वालों को छोड़ा था. जिसके साथ उसने अच्छे भविष्य के सपने सजाए थे, वही अजय अब उससे मारपीट करने लगा था. उससे दहेज की डिमांड करने लगा था. आए दिन शराब के नशे में वह जानवरों की तरह सना को मारता-पीटता. उससे कहता कि अपने घर से पैसे लाकर दे.

Advertisement

सना की मां ने बताया कि बेटी ने मुझे फोन करके जब यह सब बातें बताईं तो हमने भी अजय को यह सोचकर 20 हजार रुपये दे दिए कि अब वो हमारी बेटी से मारपीट नहीं करेगा. लेकिन अजय ने और ज्यादा पैसों की डिमांड रख थी. हमने कहा कि राखी वाले दिन और पैसे दे देंगे. लेकिन अजय ने हमारे साथ भी गाली गलौच की और बेटी पर और जुल्म करता रहा.

फिलहाल कोर्ट में चल रहा है यह मामला
सन्नो बेगम ने बताया, ''फिर 9 अगस्त को ही हमें पुलिस की तरफ से फोन आया कि हमारी बेटी ने खुदकुशी कर ली है.'' सना के भाई उस्मान ने बताया कि अजय पुलिस को झूठ बोलकर गुमराह कर रहा है. 

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने 'आज तक' को बताया इस मामले में सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज हुआ था. परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति अजय दिवाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसे तभी हिरासत में ले लिया था. फिलहाल यह केस कोर्ट में चल रहा है.

(इनपुट: जगत गौतम)

Advertisement
Advertisement