मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में वर्चस्व को लेकर दबंगई का एक मामला सामने आया है. जहां बाइकों से पहुंचे दबंगों ने एक घर पर फिल्मी अंदाज में बमबाजी कर दी और मौके से फरार हो गए. पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मुरादाबाद की मस्जिद में भिड़े नमाजी, जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, कपड़े तक फट गए
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आये 6 आरोपियों में 2 नाबालिग युवक हैं. जबकि इसमें एक महिला भी शामिल है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और बमबाजी के असली वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम वर्चस्व को लेकर किया गया है.
यह भी पढ़ें: जबलपुर में बमबाजी... रंगदारी वसूलने के लिए घर पर फेंके बम, VIDEO
बमबाजी से इलाका हुआ धुआं-धुआं
बमबाजी की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बाइकों पर सवार होकर दबंग गली में पहुंचते हैं और बाइक से ही बमबाजी करने लगते हैं. बमबाजी से पूरी गली धुआं-धुआं हो जाती है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बमबाजी और फायरिंग करने वाले आरोपी निकले पुलिसवालों के बेटे
हालांकि, गनीमत यह रही है कि जिस दौरान बमबाजी हुई, उस दौरान कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं मौजूद था. अन्यथा व्यक्ति भी बमबाजी का शिकार हो जाता.