उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में बीते बुधवार की देर रात 6 बदमाश एक लड़की को अगवा करने पहुंचे थे. इस दौरान जब लड़की के परिजनों ने विरोध किया तो तीन लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, वहीं एक हेड कॉन्स्टेबल भी मुठभेड़ में घायल है. लड़की को अगवा करने की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी और उसके साथी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके में हवाई पट्टी के पास पुलिस आज सुबह करीब 3 बजे गश्त कर रही थी. इस दौरान बाइक पर दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो सड़क पर कीचड़ की वजह से बाइक फिसल गई. इसके बाद दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक हेड कॉन्स्टेबल मनोज गोली लगने से घायल हो गए.
इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश महफूज के भी पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे बदमाश भूरा को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. घायल हेड कॉन्स्टेबल और आरोपी महफूज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की गई है.
घटना को लेकर एसपी सिटी ने क्या कहा?
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही थी और क्षेत्र में गश्त कर रही थी. पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों महफूज और भूरा को पकड़ा है. दोनों आरोपियों ने लड़की को अगवा करने वाली घटना में शामिल होने की बात कबूल की है. दोनों के पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं. घटना का मुख्य आरोपी और उसके साथी फरार हैं.