उत्तर प्रदेश में सीमा हैदर और सचिन मीणा के बाद अब एक और लव स्टोरी चर्चा में है. वो है मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर और ईरान की फैजा की लव स्टोरी. ईरान की रहने वाली फैजा ने शुक्रवार को दिवाकर के साथ सगाई कर ली है. वो अपने पिता के साथ 20 दिनों के वीजा पर भारत आई हैं. यूट्यूबर दिवाकर ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम पर बात हुई थी, जिसके बाद वो फैजा से मिलने के लिए ईरान गए थे.
24 वर्षीय फैजा मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर के यहां ही रह रही हैं. दिवाकर ने बताया कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. जुलाई, 2023 में फैजा से मिलने के लिए वो टूरिस्ट वीजा पर ईरान के हमादान गए. फैजा के पिता अखरोट की खेती करते हैं. दिवाकर ने बताया कि पहले फैजा के पिता शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बाद में वो तैयार हो गए. फैजा यूनिवर्सिटी की छात्रा है. वह अब 20 दिनों के वीजा पर भारत आई हैं. इस दौरान वह कानूनी प्रक्रियाएं भी पूरी करेंगी. फैजा अपने पिता मसूद के साथ घूमने के लिए आगरा, अयोध्या और उत्तराखंड भी जाएंगी.
यूट्यूबर दिवाकर से जब पूछा गया कि दोनों के धर्म अलग-अलग हैं तो घर वाले कैसे राजी हो गए तो दिवाकर ने कहा कि उसके घर में धर्म को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. अगर फैजा अपने धर्म के रीति रिवाज से रहना उचित समझती है तो वह रह सकती है. दिवाकर ने बताया कि उसने फैजा से फारसी सीखी है. अब मैं थोड़ी-थोड़ी फारसी बोल लेता हूं. जबकि फैजा को हिंदी सिखा दी है.
Youtuber के प्यार में ईरान से आई फैजा, मुरादाबाद में हुई सगाई, करने जाएगी रामलला के दर्शन
दिवाकर ने कहा, "तीन साल पहले फैजा और मेरा इंस्टाग्राम के जरिए कांटेक्ट हुआ था. शुरुआत में तो हम दोनों एक-दूसरे के देशों के बारे में बात कर रहे थे क्योंकि मैं यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉग बनाता हूं. उसके बाद हम दोनों एक-दूसरे को समझने लगे और प्यार में ये बातें तब्दील हो गईं."
कैसे माना ईरानी फैजा का परिवार?
फैजा का परिवार शादी के लिए कैसे माना तो इस पर यूट्यूबर ने कहा कि "वह हिंदुस्तानियों से अलग हैं. उनका रहन सहन अलग है तो शुरुआत में मुझे बहुत दिक्कत आई क्योंकि शुरुआत में जब मैं ईरान गया था तब मेरी दाढ़ी बहुत बढ़ गई थी. तब परिवार वाले कहते थे कि इसकी दाढ़ी इतनी बड़ी क्यों है तो यह सारी चीज मुझे पता लगी और उनके कल्चर को मैं समझ गया और उनके अनुसार ही सब चीज समझता गया."
LIU में किए डॉक्यूमेंट सबमिट
यूट्यूबर दिवाकर ने बताया" ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और LIU में डॉक्यूमेंट हमारे द्वारा सबमिट कर दिए गए हैं और जैसे ही भारत की कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी वह दोनों शादी कर लेंगे."
अयोध्या और ताज महल फैजा और उसके पिता
फैजा और उसके पिता आगरा में ताजमहल देखना चाहते हैं. उसके बाद अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने जाना चाहते हैं क्योंकि उसकी दुनियाभर में बहुत चर्चा है. वो इंडियन कल्चर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं ताकि वह और अच्छी तरीके से भारत को समझ पाएं."
फैजा ने क्या कहा?
ईरानी फैजा ज्यादा हिंदी नही बोल पाती है. इसलिए उन्होंने अंग्रेजी में हमें बताया कि वह ईरान के हमेदान शहर की रहने वाली है. 20 दिन के वीजा पर मुरादाबाद आई है और उनकी मुलाकात दिवाकर से 3 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद उनको दिवाकर से प्यार हो गया और उन्होंने वीजा पर भारत आने की सोची.