scorecardresearch
 

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर की भिड़ंत में 5 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर की जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में पांच लोगों की तुरंत मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

यूपी के हाथरस जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र में बीती रात को एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा डंपर में हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है. मारे गए सभी पांच लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल तथा सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement

गोवर्धन जा रहे थे ट्रॉली सवार लोग

दरअसल ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लोग परिक्रमार्थी थे जो जलेसर से गोवर्धन में परिक्रमा देने जा रहे थे. सादाबाद रोड पर यह हादसा हुआ. घायलों में से कुछ को आगरा तथा कुछ को अलीगढ़ रैफर करने की भी जानकारी है. हादसे में मरने वालों के नाम विक्रम, माधुरी, हेमलता, लख्मी तथा अभिषेक बताए जा रहे है. मारे गए सभी लोग आपस मे रिश्तेदार थे. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है...

 

Advertisement
Advertisement