scorecardresearch
 

बाराबंकी: मॉर्फीन तस्कर पुलिस हिरासत से फरार, दो पुलिसकर्मी निलंबित

बाराबंकी में पुलिस हिरासत से मॉर्फीन तस्कर असगर अली फरार हो गया, जो शौचालय के बहाने लॉक-अप से बाहर निकला और होमगार्ड को धक्का देकर भाग निकला. उसके पास से 252 ग्राम मॉर्फीन जब्त की गई थी. घटना के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए और एक होमगार्ड पर मामला दर्ज हुआ. आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस हिरासत से एक ड्रग तस्कर के फरार होने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और एक होमगार्ड जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबेहा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला असगर अली को शनिवार रात रतौली अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से 252 ग्राम मॉर्फीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तारी के बाद उसे थाने लाकर लॉक-अप में रखा गया था.

ये भी पढ़ें- माथे पर टीका, गले में भगवा गमछा, हाथ में त्रिशूल... नाम उमर! Barabanki पुलिस के हत्थे चढ़े 7 गौ तस्कर

मगर, रविवार दोपहर आरोपी शौचालय का बहाना बनाकर लॉक-अप से बाहर निकला और होमगार्ड जवान विनोद पाठक को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रात की ड्यूटी पर मौजूद इंस्पेक्टर शोभित शुक्ला और कांस्टेबल फहीम अहमद को निलंबित कर दिया.

Advertisement

तस्कर की तलाश के लिए टीमें गठित

वहीं, होमगार्ड कांस्टेबल विनोद पाठक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. फरार तस्कर की तलाश के लिए पुलिस की स्वाट और निगरानी टीमें गठित की गई हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement