होली के त्योहार से पहले पुलिस ने संभल की प्रमुख मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढकने का अभियान शुरू कर दिया है. इस प्रक्रिया की शुरुआत विवादित स्थल जामा मस्जिद से हुई, जहां पहले हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए गए थे. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को 10 मस्जिदों को ढकने का फैसला लिया, ताकि होली के चौपाई जुलूस के दौरान मस्जिदों की दीवारों पर रंग न पड़े और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. इसके बाद, सबसे पहले जामा मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की दीवारों पर तिरपाल और पन्नी लगवाई गई.
इसके बाद खग्गू सराय इलाके की लदनियां वाली मस्जिद की दीवारों को भी ढका गया. तीन साल पहले इसी मस्जिद पर रंग पड़ने के बाद संभल में मस्जिदों को ढकने की परंपरा शुरू हुई थी. एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनु चौधरी की निगरानी में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्यवाही पूरी की गई. अधिकारियों का कहना है कि संभल में 10 मस्जिदों को ढकने की योजना है और यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी.
मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका
वहीं, मस्जिद के मुतवल्ली ने इस कदम का समर्थन किया और कहा कि यह इतिहास को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकल सके. एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि संभल में होली के जुलूस को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है. सबसे पहले जामा मस्जिद और लदनियां वाली मस्जिद को ढका गया है, आगे अन्य मस्जिदों को भी इसी तरह सुरक्षित किया जाएगा.
पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
बता दें कि संभल में पिछले साल 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के बाद संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अब रमजान और होली का पर्व है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और सर्व समाज के लोग अमन कमेटी की बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील कर रहे हैं.