scorecardresearch
 

मां-बेटी करती थीं स्मैक और हेरोइन की तस्करी, ढोल बजाकर पुलिस ने जब्त की 14 करोड़ की अवैध संपत्ति

बांदा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने बुधवार को ढोल बजाकर उनकी करीब 14 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की है. एसडीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि सरकार विरोधी कार्य करने वाले अपराधियों या माफियाओं के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी. अभी कुछ की जांच पड़ताल चल रही है.

Advertisement
X
कार्रवाई करती पुलिस.
कार्रवाई करती पुलिस.

उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की आरोपी मां-बेटी के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों साल 2008 से मादक पदार्थों की तस्करी कर रही थीं. पुलिस ने पहले भी एफआईआर दर्ज की थी और जेल भी भेज दिया था. बुधवार को पुलिस ने ढोल बजाकर उनकी करीब 14 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की है. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. मामला बबेरू कोतवाली के कस्बे का है.

Advertisement

यहां के गांधी नगर की रहने वाली शांति देवी साल 2008 से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी. इस काम में उसकी बेटी और पिता भी शामिल थे. साथ ही महिला ने स्मैक, हेरोइन बेचकर अपने और अपने परिवार के नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति बना ली थी. पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपनी बेटी और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया था.  

महिला और गैंग के खिलाफ दर्ज की गई थी FIR

पुलिस ने बताया कि महिला का पूरा परिवार मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था. महिला और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ साल 2008, 2011, 2019, 2021 और 2022 में थाना बबेरू में भी एफआईआर दर्ज की गई थी. महिला शांति देवी गैंग की लीडर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है. महिला तस्कर पर पुलिस ने 2023 में गिरोहबंद, समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2/3 1986 के तहत एफआईआर भी दर्ज की थी.

Advertisement

महिला की करीब 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

साथ ही इसकी विवेचना के क्रम में पुलिस ने अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को चिह्नित किया और उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद उसे कुर्क करके सरकारी खजाने में जमा करा दिया. हिस्ट्रीशीटर महिला की करीब 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. इसमे दो प्लॉट, एक मकान, घर का बाकी सामान टीवी, फ्रिज, पंखा और सोफा आदि शामिल है. साथ ही बेटी निशा की अवैध संपति एक करोड़ के करीब है, जिसमें मकान और सामान शामिल हैं.

CM योगी के आदेश पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई- DSP

मामले में एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत रामराज, शांति देवी और निशा यादव के खिलाफ कुर्की के आदेश दिए गए थे. उनके मकानों की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि CM योगी के आदेश पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(a) के तहत तीन आरोपियों के तीन मकान, प्लॉट, घरेलू सामान आदि कुर्क किया गया है.

Advertisement
Advertisement