उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी दो मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया. फिर दरांती से वार कर खुद को घायल कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बच्चियों के शवों को कब्जे में लिया और घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सीओ अरुण कुमार और कोतवाल संदीप त्यागी को अवश्यक निर्देश दिए हैं. यह घटना जनपद रामपुर के स्वार से सटे गांव खेमवाला की है. यहां रहने वाले अरविंद कुमार की शादी 2010 में तहसील मिलक के गांव पाटिया निवासी संतोष रानी से हुई थी. उनकी दो बेटियां 9 साल की रोशनी और 5 साल की महक थी, जिनकी हत्या कर दी गई.
गर्भवती महिला ने की अपनी दो बेटियों की गला दबाकर हत्या
बताया जा रहा है कि रानी छह माह की गर्भवती है और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. उसका पति अरविंद कुमार उत्तराखंड के सुल्तानपुर पटटी स्थित रेडियो खेतान में गार्ड की नौकरी करता है और रानी अपनी बेटियों के साथ घर में अकेली रहती थी. रविवार रात महिला ने रात किसी समय अपने दोनों बेटियों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और खुद के पेट में दरांती घोंप ली.
सोमवार की सुबह गेट न खुलने के कारण महिला के पति ने अपने छोटे भाई को फोन कर भाभी से बात कराने को कहा तो उसके देवर ने गेट बंद देखा. किसी तरह से जब वो घर के अंदर दाखिल हुआ तो उसने देखा कि उसकी भाभी बेहोश पड़ी है और दोनो बेटियों के शव जमीन पर पड़े थे. इस उसने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. फिर पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक मां ने अपनी दो बच्चियों का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना का खुलासा सुबह हुआ. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की.