भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उसकी मां ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस पूरे मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. आकांक्षा की मां ने कहा है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है.
इसके अलावा उन्होंने इस मामले के जांच अधिकारी को भी कोर्ट के सामने अपनी केस डायरी के साथ पेश होने की मांग की है. आकांक्षा की मां ने आरोप लगाया है कि इस मामले में अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है.
कोर्ट ने मधु दुबे की याचिका पर सारनाथ थाने से इस केस में स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 10 अप्रैल को होगी. कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने कहा है कि उसकी बेटी आकांक्षा दुबे की मुलाकात लगभग तीन साल पहले समर सिंह सिंह से हुई थी. समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह ने बेटी को अपने प्रभाव में लेकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
मधु दुबे ने कहा कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर और ब्लैकमेल करके वो उसके साथ गुलाम की तरह व्यवहार करता था. याचिका में आगे कहा गया है कि समर सिंह ने कई वीडियो में उससे काम करवाया और कमाई का सारा पैसा अपने पास रख लिया.
याचिका में आगे कहा गया है कि जब आकांक्षा दुबे विरोध करती थी तो समर सिंह उसको मारता पीटता था, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. आकांक्षा की मां ने कहा कि 21 मार्च को समर सिंह ने बेटी को किसी दूसरे के साथ काम करने पर हत्या करने की धमकी दी थी.
कोर्ट में दाखिल याचिका को लेकर उनकी तरफ से वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि आकांक्षा दुबे की मां को पहले ही दिन से वाराणसी के सारनाथ थाने की पुलिस पर विश्वास नहीं था.
वकील ने कहा, 'वो थाने में हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने गई थी, लेकिन थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या के मामले में मुकदमा लिख दिया. इसलिए CBI जांच की मांग की जा रही है.'
25 मार्च को होटल के कमरे में मिली थी लाश
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी के कमरे में मिला था. इससे पहले वाराणसी के एक क्लब में 25 मार्च की रात एक पार्टी थी. इस पार्टी को ब्रेकअप पार्टी का नाम दिया गया था. कहते हैं कि ये आकांक्षा की ही ब्रेकअप पार्टी थी.
आकांक्षा भोजपुरी फिल्म के एक सिंगर समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी. इसी साल वैलेंटाइन्स डे पर आकांक्षा ने बाकायदा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समर सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस रिश्ते को जाहिर भी किया था. पर वो रिश्ता टूट चुका था. इस ब्रेकअप पार्टी में आकांक्षा के अलावा उसके दो और दोस्त थे, एक लड़की और एक लड़का. ब्रेकअप पार्टी खत्म होने के बाद आकांक्षा को उसका एक पुराना दोस्त संदीप होटल तक छोड़ने आया था.
फरार है आरोपी समर सिंह
चूंकि आकांक्षा दुबे के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. लिहाजा मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. आकांक्षा की मौत की खबर सुनकर मुंबई से आकांक्षा का परिवार वाराणसी पहुंचा.
वाराणसी पहुंचते ही आकांक्षा की मां ने बेटी की मौत को खुदकुशी नहीं, बल्कि कत्ल करार दिया. इस कत्ल के लिए आकांक्षा की मां ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. मां ने कहा कि समर सिंह के साथ आकांक्षा रिलेशनशिप में थी. और उसी रिलेशनशिप की ब्रेकअप पार्टी के बाद आकांक्षा की मौत हुई.
आकांक्षा दुबे की मां शिकायत के बाद वाराणसी पुलिस ने समर सिंह और उसके एक सहयोगी संजय सिंह के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन आकांक्षा की मौत के बाद से ही समर सिंह गायब है.
अंदेशा है कि वो यूपी से नेपाल या फिर बैंकॉक में जा कर छुप गया. हालांकि यूपी पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है.