UP News: मैनपुरी में एक महिला अपनी सहेली के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने पति को ही छोड़ दिया और अपने 3 बच्चों को लेकर सहेली के साथ घर से गायब हो गई. महिला के पति ने गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई तो उसके बाद जो कहानी निकलकर सामने आई उसने सबको चौंका दिया.
मैनपुरी के कुरावली थाना इलाके के हविलिया गांव का यह मामला है. यहां रहने वाले संजीव की पत्नी खुशबू की मुलाकात 6 महीने पहले वंदना पुत्री अशोक कुमार से हुई थी. वंदना लगातार खुशबू के घर मिलने जाने लगी. यही नहीं, खुशबू को अपनी बाइक पर बैठाकर वंदना अपने साथ घुमाने भी ले जाती थी.
खुशबू का पति संजीव इसका विरोध करता था. उसको वंदना की हरकतें देखकर उसका घर आना पसंद नहीं था. इसी बीच, 27 अप्रैल को खुशबू अपने तीन बच्चों के साथ अचानक गायब हो गई. उसी समय पता चला कि वंदना भी अपने घर पर नहीं है.
खुशबू के पति संजीव ने कोतवाली कुरावली में गुमशुदगी दर्ज कराई और उधर वंदना के पिता अशोक कुमार ने बिछवां थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई. दोनों के ही परिजन तलाश करने में लगे हुए थे कि शुक्रवार यानी 7 जुलाई को अचानक वंदना और खुशबू अपने बच्चों सहित बिछवां थाना पहुंच गईं.
दोनों ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मर्जी से घर से भागकर गई थीं. फिलहाल दिल्ली से सटे नोएडा के सूरजपुर में जाकर रह रही हैं. वहीं की एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही हैं और तीनों बच्चे भी साथ रह रहे हैं.
सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी थाने पहुंच गए. लेकिन खुशबू और वंदना ने अपने-अपने घर जाने से साफ मना कर दिया. खुशबू ने अपने पति संजीव के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. वदंना का भाई भी अपनी बहन को घर ले जाना चाहता था, लेकिन वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी.
खुशबू और वंदना का कहना है कि वो दोनों एक-दूसरे की हो चुकी हैं और अब जिंदगीभर एक-दूसरे के साथ ही रहेंगी. उधर, पुलिस ने भी दोनों से लिखित में लेकर उन्हें अपनी मर्जी से जाने की इजाजत दे दी, क्योकि दोनों ही महिला बालिग हैं.