scorecardresearch
 

बांदा में ट्रेन से 3 माह की बच्ची को फेंकने जा रही थी मां, तभी...

बांदा में एक मां अपनी 3 माह की बच्ची को ट्रेन से फेंकने जा रही थी. लेकिन समय रहने एक शख्स ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो उनके भी होश उड़ गए. महिला ने बताया कि उसका पति उससे मारपीट करता है और घर खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता. ऐसे में परेशान होकर वह यह खौफनाक कदम उठाने जा रही थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के बांदा में पति को छोड़कर प्रेमी से लव मैरिज करने वाली महिला ऐसा खतरनाक कदम उठाने जा रही थी जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. मामला, अतर्रा थाना क्षेत्र का है. दरअसल, महिला अपने दूसरे पति से परेशान होकर 3 माह की बेटी को ट्रेन से फेंकने जा रही थी. लेकिन एक युवक की होशियारी से मासूम की जान बच गई. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisement

मध्यप्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली महिला का पति से अक्सर झगड़ा होता था. जिसके चलते उसने उसे छोड़ दिया. फिर महिला के जिंदगी में एंट्री हुई बांदा के मटौंध के रहने वाले युवक से. दोनों के बीच अफेयर चला और डेढ़ साल पहले दोनों ने शादी कर ली. दोनों को तीन महीने पहले ही एक बेटी भी हुई.

लेकिन प्रेमी से पति बना यह शख्स भी महिला से लड़ता-झगड़ता और मारपीट करता था. वह उसे पैसे भी नहीं देता था, जिससे महिला अपनी बेटी की देखभाल नहीं कर पा रही थी. महिला इससे इतनी परेशान हुई कि उसने सोचा वह अपनी इस बेटी को या तो ट्रेन से फेंक देगी. या फिर उसे कहीं छोड़ देगी.

महिला पूरी प्लानिंग के साथ बांदा में ट्रेन में चढ़ भी गई. लेकिन वहीं एक शख्स की नजर जब उस पर पड़ी तो उसे समझते देर न लगी कि महिला काफी परेशान है. उसने महिला बात करना शुरू किया. तब महिला ने बताया कि वह काफी परेशान है. उसका पति उसे मारता-पीटता है. घर खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता. इसलिए वह अब अपनी बेटी को या तो ट्रेन से फेंक देगी. या कहीं ऐसी जगह छोड़ देगा जहां ठंड से ही उसकी मौत हो जाए.

Advertisement

यह सुनते ही शख्स के भी रोंगटे खड़े हो गए. लेकिन उसने महिला को संभाला. महिला ने उसे बताया कि वह बच्ची को पाल नहीं सकती. इसके चलते शख्स ने तय किया कि वही इस बच्ची को रख लेगा. उसने महिला से बच्ची की डिटेल लेकर उसे रख लिया. फिर वहां से महिला चली गई. लेकिन जब यह शख्स बच्ची को लेकर बस से कहीं जा रहा था उसमें सवार एक यात्री को उस पर शक हुआ. उसने तुंरत पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने तुरंत शख्स को पकड़ा और उससे पूछताछ की. शख्स ने पूरी बात पुलिस को बताई तो उनके भी होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि बच्ची बीमार थी. फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल बच्ची की तबीयत में अब सुधार है. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी. फिर बच्ची की मां को ढूंढ निकाला और उसे बच्ची को सौंप दिया गया. महिला ने यह भी स्वीकारा कि उसी ने शख्स को बच्ची दी थी. पुलिस ने बच्ची की मां की मदद करने की बात कही है.

उधर, SHO अनूप कुमार दुबे ने बताया कि अगर यह शख्स महिला की मदद न करता तो वह कोई गलत कदम उठा लेती.

Advertisement
Advertisement