scorecardresearch
 

सपा सरकार में मंत्री रहे मुकेश सिद्धार्थ अरेस्ट, सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की दी थी धमकी

उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को को जिंदा जलाने की धमकी का बयान देने वाले पूर्व सपा मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया गया है. उनका मेरठ जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. मुकेश सिद्धार्थ पर मेरठ के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisement
X
पूर्व सपा मंत्री मुकेश सिद्धार्थ.
पूर्व सपा मंत्री मुकेश सिद्धार्थ.

भाजपा के उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले पूर्व सपा मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को दिल्ली के एक होटल मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद मुकेश का मेरठ जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया. वहीं, सपा नेता ने का कहना है कि कि मैं अपने बयान पर कायम हूं.

Advertisement

दरअसल, कुछ दिन पहले मेरठ की नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा हुआ था. आरोप था कि वहां पर विपक्ष के पार्षदों ने बीजेपी के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ धक्का मुक्की की. इसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों ही तरफ से मारपीट हुई. कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए, जिसमें राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज पर आरोप था कि उन्होंने विपक्ष के पार्षदों के साथ मारपीट की.

मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ दर्ज किया गया था FIR

इसके बाद लगातार राजनीति गरमाई रही और पार्षदों के समर्थन में दलित समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने विवादित बयान दिया था. इसके बाद मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. बताया जा रहा है कि उस मामले में बीजेपी और विपक्षी पार्षदों में गुप्त समझौता हो चुका है. 

Advertisement

मामले में एसएसपी ने कही ये बात

साजवाण एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि भाजपा उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को को जिंदा जलाने की धमकी का बयान देने वाले पूर्व सपा मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया गया है. उनका मेरठ जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और आज उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement