उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बांदा जेल से बाहुबली मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्तार अंसारी कुछ परेशान और गमगीन नजर आया. इस दौरान वह कोर्ट में खामोशी से गवाह की जिरह सुनी और अगली तारीख नोट कर वापस अपनी बैरक में चला गया. इससे पहले वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार इतना उदास नजर नहीं आया था.
दरअसल, शुक्रवार को डॉन मुख्तार अंसारी का मुकदमा आज एसीजेएम 19 एमपी एमएलए जज विपिन यादव की कोर्ट में लगा था. इसमे अगली तारीख 20 दिसंबर को दी गई है. वहीं, वाराणसी के एक मामले में बाहुबली डॉन को दोषी करार दिया गया है. उसका भी फैसला जल्द आने वाला है.
मामले में वकील रणधीर सिंह ने कही ये बात
मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि सरकार बनाम डॉ अलका राय मामले में अभियोजन पक्ष ने रिटायर्ड सहायक राजू खन्ना को पेश किया. उनकी गवाही आज पूरी हुई. अगले गवाह की गवाही के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय हुई है. मुख्तार अंसारी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांदा से हुई. इसके अलावा जफर उर्फ चंदा की संत कबीर नगर, अफरोज उर्फ चुन्नू की गाजीपुर जेल से पेशी हुई.
अप्रैल 2021 में दर्ज हुई थी धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस
बता दें कि 2 अप्रैल 2021 को नगर कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी, जालसाजी समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद तत्कालीन डीएम के आदेश पर मुख्तार अंसारी गैंग के 12 गुर्गों पर 27 मार्च 2022 को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी, जिस पर कोर्ट से आरोप तय चुका है. अब दोनो मामलो में तेजी से ट्रायल चल रहा है, हालांकि, दोनो मामलो में बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी अपने को बेकसूर बता रहा है.