scorecardresearch
 

अफजाल अंसारी की सांसदी रहेगी या जाएगी? आज HC का आएगा फैसला... 29 तारीख से क्या है मुख्तार के भाई का कनेक्शन

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की सजा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगी. ये इत्तेफाक ही रहा है कि अफजाल जब-जब सांसद बने हैं, उन्हें जेल जाना पड़ा. वह एक बार फिर गाजीपुर से चुनाव जीते हैं तो अब देखना होगा कि क्या अफजाल को फिर जेल जाना होगा.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी की सांसदी रहेगी या जाएगी? आज आएगा फैसला
मुख्तार अंसारी की सांसदी रहेगी या जाएगी? आज आएगा फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के राजनीतिक भविष्य का आज फैसला सुनाएगी. गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट द्वारा दी गई चार साल की सजा पर हाईकोर्ट का फैसला आएगा. बीते साल अप्रैल में कृष्णानंद राय हत्याकांड (Krishnanand Rai Murder Case) में दर्ज हुए गैंगस्टर केस में अफजाल को चार साल की सजा सुनाई थी. अफजाल की जिंदगी में जब भी कोई बड़ा बदलाव आया वह तारीख 29 ही रही. आइए मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की जिंदगी का 29 तारीख से कनेक्शन जानते हैं. 

Advertisement

भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या की तारीख 29 नवंबर 2005 थी. गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने गैंगस्टर के केस में जब अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई वो तारीख थी 29 अप्रैल 2023. इतना ही नहीं जब मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत हुई और अफजाल अंसारी के सामने भाई मुख्तार का जनाजा आया और सुपुर्दे खाक किया तो वह तारीख भी 29 मार्च 2024 की ही थी. 

एक बार फिर पड़ी 29 तारीख 

अब फिर जब गैंगस्टर एक्ट केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट का अपना फैसला सुनाना है तो फिर वही तारीख 29 पड़ी है बस महीना जुलाई और  साल 2024 हो गया. इसके साथ ही अफजाल अंसारी की जिंदगी के साथ एक और इत्तेफाक जुड़ा है. यूं तो अफजाल अंसारी पांच बार विधायक और तीन बार के सांसद हैं लेकिन जब-जब अफजाल अंसारी सांसद बने उनको जेल जाना पड़ा.  

Advertisement

चुनाव में भाई की हार और 400 राउंड गोलियों की बौछार... मुख्तार अंसारी के सबसे कुख्यात कांड कृष्णानंद राय हत्याकांड का पूरा सच जानिए

2004 में पहली बार सांसद बने थे अफजाल 

अफजाल अंसारी सबसे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से सांसद बने, लेकिन 29 नवंबर 2005 को भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हो गई और दिसम्बर 2005 को अफजाल अंसारी को साजिश रचने के आरोप में जेल जाना पड़ा. 

2009, 2014 में हारे थे लोकसभा चुनाव 

2009 में अफजाल अंसारी ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गए. 2014 में बलिया सीट से कौमी एकता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा वहां फिर चुनाव हार गए. 2019 में सपा बसपा का गठबंधन हुआ और अफजाल अंसारी बसपा के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़े और दूसरी बार सांसद चुने गए, लेकिन दूसरी बार सांसद बनने के 4 साल बाद अप्रैल 2023 में गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा सुनाई और अफजाल अंसारी को जेल जाना पड़ा.  

जिस जगह कृष्णानंद राय के काफिले पर हुई थी 400 राउंड फायरिंग, वहां से ग्राउंड रिपोर्ट, Mukhtar Ansari की मौत पर गांव वालों ने कही ये बात

Advertisement

जब-जब सांसद बने अफजाल, जाना पड़ा जेल 

इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत और सुप्रीम कोर्ट से सजा पर अंतरिम रोक के फैसले के बाद फिर अफजाल अंसारी तीसरी बार गाजीपुर से सांसद बने हैं. अब अफजाल अंसारी पर सांसद बनने और जेल जाने का इत्तेफाक तीसरी बार होगा या इत्तेफाक होकर रह जाएगा यह आज इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के साथ तय हो जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement